Friday, October 10, 2025
Homeभारतअमृतसर में जोरदार धमाका, बम रखने वाले शख्स के हाथ में ही...

अमृतसर में जोरदार धमाका, बम रखने वाले शख्स के हाथ में ही विस्फोट; एक की मौत

अमृतसर: अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास स्थित डिसेंट एवेन्यू के बाहर एक विस्फोट हुआ है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक मृतक के तार किसी आतंकी संगठन से जुड़े थे। जानकारी के अनुसार, मजीठा रोड बाईपास पर स्थित डिसेंट एवेन्यू के बाहर यह विस्फोट मंगलवार सुबह हुआ। यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वहां मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

डीआईजी सतिंदर सिंह ने बताया कि सुबह मजीठा इलाके में एक धमाका हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। मृतक आतंकवादी संगठन का सदस्य था और इसके पास कोई विस्फोटक था, जिसमें ब्लास्ट हुआ और उसकी मौत हो गई।

डिसेंट एवेन्यू के बाहर विस्फोट

उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसका टारगेट क्या था। इसके अलावा, मृतक की जेब से हमें काफी अहम सामग्री मिली है, जो कहीं न कहीं आतंकवादियों के साथ तार जोड़ रही है। इससे पहले, घटना की जानकारी मिलने के बाद अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर पाल सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया।

अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर पाल सिंह ने कहा कि अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास के पास स्थित कंबो पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में विस्फोट हुआ है। हमारी पुलिस टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और हमें ऐसा संदेह है कि यह व्यक्ति कुछ कंसाइनमेंट उठाने आया था। वह विस्फोटक की खेप लेने आया था और कुछ लापरवाही के कारण विस्फोट हो गया। इससे उसके चेहरे, हाथ और पैरों पर चोटें आईं।

आतंकी संगठन से जुड़े तार

उन्होंने कहा, “अगर हमें इससे जुड़ी कोई अन्य जानकारी मिलती है तो हम जरूर बताएंगे। हमारे संदेह के अनुसार अपराधी निश्चित रूप से आया था और हम इसकी पुष्टि भी कर रहे हैं। बहुत जल्द हम आपके साथ सभी विवरण साझा करेंगे जो हमारे पास हैं। हमारी टीमें पहले से ही तैयार हैं, जो तकनीकी रूप से क्षेत्र में हैं। हमारी टीमें सक्रिय हो गई हैं। जो भी हमारे साथ है, यह व्यक्ति कहां से आया है? क्या वह उसका एक साथी था? उसका इरादा क्या था? हमने बहुत जल्दी सब कुछ साफ किया और उसे अस्पताल ले गए।

सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट

इससे पहले, पुलिस अधिकारी राज कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “हमें घटना के बारे में पता चला है। मजीठा रोड के बाईपास के पास एक विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था।” वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि उस व्यक्ति के हाथ में बम था, जो उसके हाथ में ही फट गया और उसके दोनों पैर उड़ गए। उनका कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि वह किसलिए आया था या क्या कर रहा था।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि, वह व्यक्ति कौन है और कहां से आया है? पुलिस इसका भी पता लगा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा