Table of Contents
पार्टी के संस्थापकों और अध्यक्ष कपिल मोहन चौधरी है। पार्टी का टैगलाइन ‘मर्द को दर्द होता है’है जो मशहूर हिन्दी फिल्म के एक डॉयलोग से मिलती जुलती है।
‘मर्द’ पार्टी ने साल अपना ‘घोषणापत्र’भी जारी किया है जिसमें दिलचस्प वादे भी किए गए हैं। पार्टी इस बार देश के अलग-अलग लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रही है। उसने लखनऊ, गोरखपुर और रांची से अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। पिछले कुछ चुनावों में करारी हार के बाद पार्टी के हौंसले काफी बुलंद हैं।
पहले इन सीटों पर पार्टी लड़ चुकी है चुनाव
2019 के लोकसभा चुनाव में ‘मर्द’ पार्टी ने वाराणसी और लखनऊ से चुनाव लड़ा था। इसके बाद 2020 में बांगरमऊ के उपचुनाव में हिस्सा लिया था। विधानसभा चुनावों की अगर बात करें तो पार्टी ने साल 2022 में बरेली, लखनऊ उत्तर, बख्शी का तालाब (लखनऊ) और चौरी चौरा से अपना उम्मीदवार उतारा था।
इन सभी चुनावों में पार्टी को कुछ खास सफलता नहीं हालिस हुई है। यही नहीं कुछ उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई है।
Çhai Pe Charcha at Lucknow.@BiassBreaker @apSuryavanshi @BakraofDv @cskkanu @DeepikaBhardwaj @godseye321 @godseye321 @GSBorikar @emailkaroji pic.twitter.com/QsjwD59nOU
— MARD.Party (@MardParty) April 30, 2024
पार्टी ने क्या वादा किया है
2024 लोकसभा चुनाव जीतने पर पार्टी ने बड़ेृ-बड़े वादे किए हैं। पार्टी के घोषणापत्र के अनुसार, चुनाव जीतने पर पार्टी ‘पुरुष कल्याण मंत्रालय’ और ‘पुरुषों के लिए राष्ट्रीय आयोग’ का गठन करेगी। यही नहीं पार्टी का यह भी उद्देश्य है कि वह ‘पुरुष सुरक्षा विधेयक’ और ‘मेन्स पावर लाइन’ को स्थापित करे।
संस्थापक हैं विवादों में घिरे
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 1999 से पार्टी के संस्थापक कपिल मोहन चौधरी पर दहेज का एक मामला चल रहा है। यह मामला 25 साल भी सुलझा नहीं है और बाद में कपिल ने दूसरी शादी भी कर ली है। कपिल का कहना है कि इस पार्टी के गठन के पीछे पुरुषों के अधिकारों को उजागर करना है।