Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनकाम की कमी से जूझ रहे मराठी अभिनेता तुषार घाडिगांवकर ने की...

काम की कमी से जूझ रहे मराठी अभिनेता तुषार घाडिगांवकर ने की आत्महत्या, करीबी दोस्त ने लिखा- हम सब हार गए…

मुंबईः मराठी फिल्म और थिएटर जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। 32 वर्षीय अभिनेता तुषार घाडिगांवकर ने शुक्रवार (20 जून) को आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह लंबे समय से काम की कमी और मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। तुषार ने मन कस्तुरी रे, भाऊबली, झोंबिवली जैसी फिल्मों में अभिनय किया था और वे संगीत बिभत आख्यान जैसे चर्चित नाटकों का हिस्सा भी रह चुके थे।

तुषार के करीबी दोस्त और अभिनेता अंकुर विठ्ठलराव वढवे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा: “मित्रा का रे? कशासाठी? सगळं येतं जातं, मार्ग शोधावा लागतो, आत्महत्या तो मार्ग नाही! परिस्थिती बिकट आहे हे मान्य, पण असं निर्णय नको रे तुषार… तू हरलास म्हणजे आपण सगळे हरलो।” (मित्र, ऐसा क्यों किया तूने? किसलिए? जीवन में सब कुछ आता-जाता रहता है, रास्ता तलाशना पड़ता है — पर आत्महत्या कोई रास्ता नहीं है। हां, ये सच है कि हालात मुश्किल थे, पर ऐसा फैसला नहीं लेना था तुषार…तू हार गया, तो हम सब हार गए।”)

बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे तुषार

तुषार घाडिगांवकर का संबंध महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के कणकवली से था। अभिनय के प्रति उनका जुनून कॉलेज के दिनों से ही दिखने लगा था। उन्होंने मुंबई के रूपारेल कॉलेज के नाट्य विभाग से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी। कॉलेज थियेटर से लेकर मराठी रंगमंच, टेलीविजन और फिल्मों तक तुषार ने अपने दम पर एक लंबा सफर तय किया। लेकिन लगातार संघर्ष, अस्थिर करियर और मौकों की कमी ने उन्हें भीतर से तोड़ दिया।

तुषार ने ‘लवंगी मिर्ची’, ‘मन कस्तुरी रे’, ‘बाहुबली’, ‘उनाड’, ‘झोंबिवली’, ‘सुखाचा सारिणी’, ‘हे मन बावरे’, और ‘संगीत बिबत आख्यान’ जैसे कई चर्चित प्रोजेक्ट्स में काम किया था। हाल ही में वे सन मराठी के शो ‘सखा माझा पांडुरंग’ में भी नजर आए थे।

तुषार ने सिर्फ अभिनेता के रूप में ही नहीं, बल्कि निर्देशक और निर्माता के रूप में भी पहचान बनाई थी। उन्होंने तुझी माझी यारी नामक शो का निर्देशन किया था और घंटानाद प्रोडक्शन के तहत कई म्यूजिक वीडियो भी बनाए थे।

मन कस्तुरी रे फिल्म में उन्होंने अभिनेता अभिनय बेर्डे के मित्र की भूमिका निभाई थी, जिसमें तेजस्वी प्रकाश मुख्य अभिनेत्री थीं। तुषार का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट संगीत बिभत आख्यान के एक वर्ष पूरे होने पर किया गया एक कोलैब पोस्ट था। तुषार के असामयिक निधन से मराठी मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा