Friday, October 10, 2025
Homeभारतदिल्ली चुनाव: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा-कांग्रेस को बड़ा झटका, कई नेताओं...

दिल्ली चुनाव: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा-कांग्रेस को बड़ा झटका, कई नेताओं ने थामा आप का दामन

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस को झटका लगा है। मंगलवार को डाबरी वार्ड से भाजपा की पूर्व पार्षद और नजफगढ़ जिला की उपाध्यक्ष रेखा विनय चौहान आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गईं। उनके साथ 2020 में भाजपा से पार्षद प्रत्याशी रहे विनय चौहान और आदर्श नगर वार्ड-15 से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वीरेंद्र गोयल समेत कई नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इस दौरान द्वारका से विधायक विनय मिश्रा और डाबरी वार्ड से पार्षद तुलनामा चौधरी मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी को पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार मजबूत होता जा रहा है। अलग-अलग पार्टियों के अच्छे लोग काम की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए लगातार ‘आप’ परिवार से जुड़ रहे हैं। इन लोगों के आने से आम आदमी पार्टी को और मजबूती मिलेगी।

इस दौरान रेखा विनय चौहान के साथ राजेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश चावड़िया और हरकेश पांडे ने भी आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया। साथ ही, रामलीला समिति आदर्श नगर के चेयरमैन मास्टर जय किशन गोयल, राम मंदिर के अध्यक्ष एवं मजलिस पार्क आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष नरेश टंडन, रामलीला समिति आदर्श नगर के महासचिव तरुण कुमार गुप्ता भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

इससे पहले भी कई और बड़े नाम और चेहरे भाजपा-कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके हैं। इसके अलावा ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ के चलते भी भाजपा मंदिर समिति के कई लोग और ऑटो चालकों के लिए की गई ‘आप’ की घोषणा के बाद ऑटो यूनियन के कई चालक भी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।
इसके अलावा जिम एसोसिएशन और अन्य लोगों ने भी आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा