Friday, October 10, 2025
Homeभारत'बंगाल में मुस्लिम लीग की सरकार...हिंदू सुरक्षित नहीं', सुभेंदु अधिकारी ने ममता...

‘बंगाल में मुस्लिम लीग की सरकार…हिंदू सुरक्षित नहीं’, सुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बुधवार को ममता सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं।

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “धुलियान, शमशेरगंज घटना की तरह एक वीडियो मटियाबुर्ज क्षेत्र से आया है, जो महेशतला नगरपालिका, रविंद्र नगर थाना, डायमंड हार्बर विधानसभा और दक्षिण 24 परगना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। एक विशेष समुदाय के लोगों ने हिंदुओं के एक मंदिर में तोड़फोड़ की। कुछ घरों और दुकानों को भी तोड़ा गया। काफी संख्या में हिंदुओं को हताहत किया गया है।”

उन्होंने कहा, “जहां पर हिंदू अल्पसंख्यक हैं, वहां पर एक खास समुदाय के डेढ़ से दो हजार की संख्या में पुलिस के सामने हिंदू मंदिर को नुकसान पहुंचाया। दुकानों और घरों को लूटने का काम किया। हिंदू समुदाय के बहुत से लोगों को नुकसान पहुंचा है। वहां पर मीडिया का कोई भी आदमी नहीं जा पा रहा है। मैंने मुख्य रूप से दो कदम उठाए हैं, एक सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ी चीजों को पोस्ट करके और दूसरा वकील के जरिए डीजीपी को लेटर लिखा है। बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं।”

ओबीसी वर्ग में अधिक से अधिक मुसलमानों को शामिल करने को लेकर सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “ममता बनर्जी की मुस्लिम लीग की सरकार है। यह मुसलमानों की सरकार है, जो वोट बैंक के लालच से काम कर रही है। वास्तविक हिंदू ओबीसी का अधिकार छीना जा रहा है।”

अधिकारी ने कहा, “हम लोगों ने पहले ही इस विषय पर कोलकाता हाईकोर्ट का रुख किया है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी सुनवाई शुक्रवार या अगले सोमवार को होगी। सरकार की कार्यप्रणाली पूरी तरह गैरकानूनी है। कोर्ट से लेकर रोड तक इसका जोरदार विरोध होगा। भाजपा ओबीसी मोर्चा की तरफ से आगामी 13 जून को बैकवर्ड क्लास कमीशन ऑफिस, सॉल्ट लेक के सामने एक रैली निकाली जाएगी।”

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा