Friday, October 10, 2025
Homeभारत'क्या कुंभ के बाद किसी ने इस्तीफा दिया?' मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु...

‘क्या कुंभ के बाद किसी ने इस्तीफा दिया?’ मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु भगदड़ को बताया ‘दुर्घटना’

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ को एक दुर्घटना बताया है।  साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार के प्रशासनिक कदमों की तुलना जनवरी में उत्तर प्रदेश के कुंभ मेले और कोविड-19 महामारी के दौरान उठाए गए कदमों से की जानी चाहिए।

खड़गे ने कहा कि वे 55 सालों से सत्ता में हैं और 65 सालों से राजनीति में हैं लेकिन पीएम मोदी जैसा कोई नहीं हुआ।  खड़गे ने कहा, ’11 साल हो गए हैं और 33 गलतियां हो चुकी हैं।  आप जानते हैं और मैं संसद में भी कहता रहा हूं – मैंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो, इतनी गलतियां करता हो, लोगों को फंसाता हो, युवाओं को धोखा देता हो, गरीबों को फंसाकर वोट लेता हो। मैं 55 साल से सत्ता में हूं और 65 साल से राजनीति में हूं, उनके जैसा कोई नहीं हुआ।’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाए सवाल 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर बात पर झूठ बोलते हैं और जो कहते हैं उसे लागू नहीं करते तथा जब उनसे सवाल किया जाता है तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं होता।  नोटबंदी और रोजगार का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, ‘चाहे वह नोटबंदी हो या रोजगार के मौके देने हो या फिर किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस देना हो, ऐसी कई चीजें हैं।  उन्होंने कभी स्वीकार नहीं किया कि उन्होंने लोगों से झूठ बोला है और गलती की है, और इसके लिए कभी माफी भी नहीं मांगी।  वह एक के बाद एक बातें कहते जा रहे हैं और अब 11 साल हो गए हैं।’

क्या सीएम योगी ने इस्तीफा दिया था? 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में बेंगलुरु भगदड़ का मुद्दा उठाया।  उन्होंने इस घटना के लिए कर्नाटक सीएम का इस्तीफा मांगने पर बीजेपी नेताओं पर हमला किया।  खड़गे ने कहा कि क्या कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ के लिए किसी ने इस्तीफा दिया? उन्होंने कहा, ‘लाखों लोगों ने वहां (कुंभ मेले में) डुबकी लगाई और मेरे एक बयान की आलोचना की गई।  हमने कई लाशें बहते हुए देखीं।  ऐसा सिर्फ यहीं नहीं, बल्कि कोविड के दौरान भी हुआ।  क्या सीएम योगी ने इस्तीफा दिया?’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई घटना जानबूझकर होती है तो हम जरूर एक्शन लेंगे, लेकिन ये सिर्फ एक दुर्घटना है, और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए हमारे नेताओं ने माफी भी मांगी है।  बता दें कि आईपीएल जीतकर लौटी बेंगलुरु टीम के स्वागत समारोह के दौरान बेंगलुरु में भगदड़ मच गई थी।  इस दुखद घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा