Homeविश्वमलेशिया में 36 बांग्लादेशी कट्टरपंथियों की गिरफ्तारी, IS से संबंधों का खुलासा

मलेशिया में 36 बांग्लादेशी कट्टरपंथियों की गिरफ्तारी, IS से संबंधों का खुलासा

कुआलालंपुरः रॉयल मलेशियाई पुलिस (PDRM) ने शुक्रवार को एक कट्टरपंथी संगठन से जुड़े होने और इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचारधारा पर आधारित उग्रवादी सोच को देश में फैलाने के आरोप में 36 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने की घोषणा की। मलेशिया के गृह मंत्रालय के अनुसार, इन संदिग्धों को पकड़ने के लिए सुनियोजित सुरक्षा अभियान 24 अप्रैल से शुरू किया गया था, जिसे सेलांगोर और जोहोर राज्यों में तीन चरणों में अंजाम दिया गया।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि इस अभियान के दौरान पांच व्यक्तियों की पहचान दंड संहिता की धारा वीआईए के अंतर्गत अपराध में संलिप्त होने के रूप में की गई है, और उन्हें पहले ही शाह आलम तथा जोहोर बहरू की सेशन अदालतों में आरोपित किया जा चुका है। 15 अन्य व्यक्तियों को निर्वासन आदेश जारी कर दिया गया है, जबकि 16 लोगों की इस उग्रवादी गतिविधियों में भूमिका की जांच जारी है।

बयान में आगे बताया गया कि “स्पेशल ब्रांच टीम की खुफिया जानकारी और समन्वित कार्रवाई में लेशियाई पुलिस ने पाया कि यह समूह आईएस आधारित उग्रवादी सोच को मलेशिया में फैलाने का प्रयास कर रहा था। इन्होंने अपने समुदायों के भीतर भर्ती केंद्र स्थापित किए थे, जिनका उद्देश्य कट्टरपंथी विचारधाराओं का प्रचार-प्रसार करना, आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाना, और अपने देश की वैध सरकार को अपदस्थ करना था।”

गृहमंत्री दातुक सेरी सैफुद्दीन नासुतीओन इस्माइल ने कहा कि मलेशिया किसी भी विदेशी उग्रवादी संगठन के लिए न तो शरणस्थली बनेगा, न ही रणभूमि। उन्होंने कहा, “यह अभियान इस बात का प्रमाण है कि माडानी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े किसी भी खतरे को लेकर अत्यंत गंभीर है और उसे किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। यह सफलता राष्ट्रीय सुरक्षा बलों- विशेष रूप से लेशियाई पुलिस की दक्षता, समर्पण और व्यावसायिकता को दर्शाती है, जिन्होंने देश की संप्रभुता, सामाजिक सौहार्द और सार्वजनिक व्यवस्था की रक्षा की है।”

गृह मंत्री ने यह भी दोहराया कि मंत्रालय खुफिया क्षमताओं को और अधिक मजबूत करने, निगरानी एवं प्रवर्तन को दोगुना करने, तथा घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि मलेशिया आतंकवाद के खतरे से मुक्त, शांतिपूर्ण और स्थिर बना रहे। उन्होंने जोर देकर कहा, मलेशिया को किसी भी उग्रवादी समूह का अड्डा या उनके लिए एक पारगमन केंद्र बनाने के प्रयासों पर सख्त, त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version