Homeमनोरंजनमहाराष्ट्र का संस्कृति विभाग करेगा रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना मामले की जांच

महाराष्ट्र का संस्कृति विभाग करेगा रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना मामले की जांच

नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार ने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया से जुड़े विवाद की जांच शुरू कर दी है। राज्य का सांस्कृतिक विभाग इसकी जांच करेगा। विभाग के मंत्री आशीष शेलार को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। विभाग को ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ नामक शो और इसी तरह के अन्य कार्यक्रमों को बिना उचित अनुमति चलाने और उनमें कथित अभद्रता को लेकर कई शिकायतें मिली हैं।

शिकायतों के बाद मंत्री आशीष शेलार ने बैठक कर जांच के आदेश दिए। इस बीच, मुंबई पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया को शनिवार को पेश होने का नोटिस भेजा है। शुक्रवार को मुंबई और असम पुलिस की टीमें उनके घर पहुंची, लेकिन फ्लैट बंद मिला।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे रणवीर इलाहाबादिया

लगातार बढ़ते विवाद के बीच रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने देशभर में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की है। सीनियर एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ ने मुख्य न्यायाधीश संजय खन्ना की बेंच के सामने यह मामला रखा।

उन्होंने बताया कि असम पुलिस ने इलाहाबादिया को समन भेजा है, जबकि देश के कई हिस्सों में उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

शिवसेना सांसद ने उठाई कड़ी कार्रवाई की मांग

इस विवाद पर शिवसेना सांसद नरेश गणपत म्हास्के ने लोकसभा में कड़े नियमों की मांग की। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और भड़काऊ कंटेंट पर सख्त नियंत्रण जरूरी है। म्हास्के ने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है, लेकिन उन्हें भारत की सांस्कृतिक और पारंपरिक मान्यताओं का भी सम्मान करना चाहिए।

रणवीर इलाहाबादिया का माफीनामा

लगातार आलोचना के बीच रणवीर इलाहाबादिया ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माफी मांगी थी। रणवीर ने माना कि उनकी टिप्पणी ‘अनुचित और असंवेदनशील’ थी। 

वीडियो में रणवीर ने माफी मांगते हुए कहा, “मेरी टिप्पणी सिर्फ अनुचित ही नहीं थी, बल्कि मजाकिया भी नहीं थी। कॉमेडी मेरा क्षेत्र नहीं है, मैं बस माफी मांगने के लिए आया हूं।”

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का एहसास है कि उनका कंटेंट युवा दर्शकों पर प्रभाव डालता है और अब वह अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ज्यादा जिम्मेदारी से करेंगे।

इलाहाबादिया ने “इंडियाज गॉट लैटेंट” के निर्माताओं से अपील की है कि विवादास्पद हिस्सों को हटा दिया जाए। रणवीर ने कहा, “मैंने वीडियो के निर्माताओं से कहा है कि वे असंवेदनशील हिस्सों को हटा दें। मैं अंत में सिर्फ यही कह सकता हूं – माफ करिए, उम्मीद है कि आप मुझे एक इंसान के तौर पर माफ कर सकेंगे।”

लापता हैं रणवीर इलाहाबादिया!

इधर, मुंबई पुलिस ने कहा है कि रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क करना मुश्किल हो गया है। उनका फोन बंद है, घर में ताला लगा है और उनके वकील भी जवाब नहीं दे रहे हैं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने 11 फरवरी को बताया कि गुवाहाटी पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया समेत अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

इसमें समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा भी शामिल हैं। महाराष्ट्र और असम में इन सभी के खिलाफ एक जैसे मामले दर्ज किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version