Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजन'मेरे अश्लील वीडियो बन रहे', महाकुंभ की हर्षा रिछारिया ने 55 फेक...

‘मेरे अश्लील वीडियो बन रहे’, महाकुंभ की हर्षा रिछारिया ने 55 फेक ID के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

भोपाल: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से चर्चा में आई हर्षा रिछारिया अपने नाम से बनी 55 फेक आईडी से इतनी परेशान हो गईं कि उन्हें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की साइबर सेल में एफआईआर दर्ज करानी पड़ी।  

भोपाल के साइबर क्राइम थाने में हर्षा रिछारिया ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान फेक आईडी मेरे नाम से यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बनी हैं, जो मेरे नाम से फ्रॉड कर रहे हैं और मेरे नाम पर बहुत से अश्लील विज्ञापन बना रहे हैं, जो मैं नहीं करती हूं। इतना ही नहीं, पैसों की डिमांड की जा रही है, अश्लील वीडियो बनाई जा रही हैं। अब तक 55 फेक आईडी बनाई गई हैं, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हर्षा रिछारिया की सोशल मीडिया पर 55 फेक आईडी

हर्षा रिछारिया ने अपनी एफआईआर में लिखाया है कि नौ जनवरी 2025 से चार फरवरी 2025 तक हुए प्रयागराज के महाकुंभ में अपनी सेवाएं दे रही थीं। इस अवधि के दौरान विभिन्न संचार माध्यमों में मेरे संबंध में वीडियो प्रसारित किए गए हैं तथा मेरे द्वारा जो सेवाएं महाकुंभ में दी गईं, इस संबंध में मीडिया द्वारा मेरा साक्षात्कार भी लिया गया था।

इतना ही नहीं, प्रयागराज में रहने के दौरान कई व्यक्तियों ने मेरी इंस्टाग्राम पर दो फेक आईडी बनाई। यह मेरे नाम से बनाकर इन लोगों से अवैध धन की मांग की, जिसकी जानकारी मुझे मिली और लोगों ने मुझे बताया कि हमारे द्वारा इतनी राशि का डोनेशन दिया गया है। जबकि, मेरे द्वारा किसी प्रकार की राशि किसी से नहीं मांगी गई थी।

पुलिस से की शिकायत

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार मेरी दो फेक आईडी इंस्टाग्राम और एक यूट्यूब पर बनाकर संबंधित व्यक्तियों द्वारा अवैध वसूली की गई है। हर्षा रिछारिया ने इस संबंध में इंस्टाग्राम की तस्वीरों के साथ साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

महाकुंभ के दौरान हर्षा रिछारिया चर्चाओं में आई थी और उन्हें सबसे सुंदर साध्वी के तौर पर मीडिया में जगह मिली थीं। चर्चाओं और विवाद के कारण उन्हें महाकुंभ से बीच में ही लौटना भी पड़ा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा