Friday, October 10, 2025
Homeभारतमहाकुंभ क्षेत्र में लगी आग बुझायी गई, 80 झोपड़ियों समेत 10 टेंट...

महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग बुझायी गई, 80 झोपड़ियों समेत 10 टेंट खाक, सीएम योगी से पीएम मोदी ने की बात

प्रयागराजः प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ क्षेत्र में रविवार को आग लगने की घटना सामने आई। इसके बाद मौके पर प्रशासन की टीम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति का जायजा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और आग पर काबू पा लिया गया है। पीएम मोदी ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर स्थिति की जानकारी ली।

मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां

सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर तुरंत दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों के पहुंचने के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए तुरंत प्रयास शुरू किए और जल्द ही आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया।

प्रयागराज जोन के एडीजी(एडिशनल डायरेक्टर जनरल) भानु भास्कर ने पीटीआई से बातचीत में कहा- “महाकुंभ मेले में सेक्टर-19 में 2-3 सिलेंडर फटने से शिविरों में आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। सभी लोग सुरक्षित हैं और कोई घायल नहीं हुआ है।”

कई रिपोर्ट के मुताबिक, शिविरों में आग भड़क उठी, जिसमें करीब 18 शिविरों (टेंट) को चपेट में ले लिया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंची। यह टीम आग बुझाने के लिए अग्निशमन अधिकारियों की सहायता के लिए पहुंची।

रविवार दोपहर बाद करीब 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस में आग लग गई। आग की लपटें बढ़ने के बाद इसके आसपास के प्रयागवाल के 10 टेंट भी प्रभावित हुए। आग लगने के बाद तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।

सभी लोग हैं सुरक्षित

अधिकारियों ने बताया कि आसपास के तंबुओं में रहने वाले लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया है। अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।इस बीच सीएम योगी ने घटना की जानकारी ली और वरिष्ठ अधिकारियों से घटनास्थल पर पहुंचकर आग से प्रभावित लोगों की सहायता करने को कहा है।

एडीएम मेला विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि करीब 70-80 झोपड़ियां और 8-10 टेंट जल गए हैं। दुर्भाग्य से गीता प्रेस कैंप में आग लग गई। बताया जा रहा है कि करीब 70-80 झोपड़ियां और 8-10 टेंट जल गए हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है। आग बुझा दी गई है।

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि गीता प्रेस और आसपास के टेंट में आग लगने की सूचना मिलते ही हम तुरंत कार्रवाई में जुटे। अग्निशमन और पुलिस की टीम ने आग पर तत्परता से काबू पा लिया। अब स्थिति सामान्य है और कोई जनहानि की सूचना नहीं है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत कार्यों में जुटी हुई हैं।

आग लगने के बाद मेला अधिकारी विजय किरन और अन्य आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि आग बुझाने के साथ-साथ किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है, कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें।

(इस खबर के इनपुट समाचार एजेंसी आईएएनएस से लिए गए हैं।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा