Wednesday, September 10, 2025
HomeकारोबारLPG Gas Price: खुशखबरी! एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, 51 रुपये की...

LPG Gas Price: खुशखबरी! एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, 51 रुपये की कटौती

इस नई कीमत के बाद देश की राजधानी दिल्ली में अब 19 किलोग्राम का यह सिलेंडर 1,580 रुपये में मिलेगा जिसकी पहले खुदरा कीमत 1,631.50 रुपये थी।

LPG Gas Price: महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए एक सितंबर में अच्छी खबर आई है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने रविवार को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। 1 सितंबर से यह सिलेंडर 51.50 रुपये सस्ता हो जाएगा।

इस नई कीमत के बाद देश की राजधानी दिल्ली में अब 19 किलोग्राम का यह सिलेंडर 1,580 रुपये में मिलेगा जिसकी पहले खुदरा कीमत 1,631.50 रुपये थी। दिल्ली के अलावा कोलकाता, मुंबई और चेन्नई की बात करें तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी की कीमतें क्रमशः 1,684 रुपये, 1,531.5 रुपये और 1,738 रुपये हो जाएँगी।

बता दें कि यह लगातार तीसरी बार है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। इससे पहले, रक्षाबंधन के मौते पर अगस्त में कंपनियों ने 33.50 रुपये की कमी की थी। वहीं जुलाई में 58.50 रुपये की कटौती की थी।

मार्च महीने को छोड़कर, 1 जनवरी 2025 से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार कटौती हो रही है। 1 जनवरी को इसमें 14.50 रुपये की कटौती की गई थी। इसके बाद फरवरी में 7 रुपये दाम घटाए थे।

किसे मिलेगा फायदा?

कमर्शियल सिलेंडरों मे हुई इस कटौती से सीधा फायदा रेस्तरां, ढाबों, होटलों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को मिलेगा जो अपने रोजमर्रा के कामों के लिए इन सिलेंडरों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि आम जनता को अभी राहत नहीं है। घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

घरेलू एसपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 8 अप्रैल से कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 853 रुपये है, जबकि चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में ये 868.50 रुपये, 879 रुपये और 852.50 रुपये में मिल रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बिक्री में हुए नुकसान की भरपाई के लिए तीन सरकारी तेल कंपनियों- इंडियन ऑयल (IOCL), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) को 30,000 करोड़ रुपये के मुआवजे की मंजूरी दे थी। पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से यह राशि 12 किस्तों में भेजी जानी है।

सरकार का कहना है कि 2024-25 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं, लेकिन उपभोक्ताओं को बढ़ती लागत का बोझ नहीं डालने के लिए तेल कंपनियों ने भारी घाटा सहा। इसी नुकसान की भरपाई के लिए यह राहत पैकेज दिया जा रहा है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सितंबर 2019 तक 8 करोड़ गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया गया था, जबकि 1 जुलाई तक यह संख्या 10.33 करोड़ से भी अधिक हो चुकी है।

तारीखबदलावकटौती/वृद्धि (₹)
1 जनवरी 2025कटौती14.50
1 फरवरी 2025कटैती7.00
1 मार्च 2025वृद्धि+6.00
1 अप्रैल 2025कटौती41.00
1 मई 2025कटौती14.00
1 जून 2025कटौती24.00
1 जुलाई 2025कटौती58.50
1 अगस्त 2025कटौती33.50
1 सितंबर 2025कटौती51.50

उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी जारी

इस बीच, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अगस्त में कैबिनेट के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि 30,000 करोड़ रुपये के मुआवजे ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों को स्थिर बनाए रखने में मदद की है और उपभोक्ताओं को वैश्विक अनिश्चितताओं से बचाया है।

कैबिनेट मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी मिलेगी। अब इन लाभार्थियों को एक साल में 9 सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती रहेगी। इस योजना का मकसद गरीब घरों की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देना है। 1 जुलाई, 2025 तक देश में इस योजना के 10.33 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन हैं।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा