अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है और इस फैसले पर कई सवाल उठ रहे हैं। न्यायिक प्रणाली में कानूनी प्रक्रिया का विशेष महत्व है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले में कानूनी प्रक्रिया की क्या अनदेखी की गई है। सवाल ये भी क्या सुप्रीम कोर्ट का फैसला ‘राजनीतिक’ है?
समरेंद्र सिंह। मीडिया में लगभग तीन दशक का अनुभव। अमर उजाला, जी न्यूज, स्टार न्यूज, एनडीटीवी इंडिया और टाइम्स नेटवर्क जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम। इन दिनों बोले भारत के लिए कभी-कभी लिखते हैं।