Friday, October 10, 2025
HomeभारतLokniti-CSDS एग्जिट पोल ने बढ़ाई केजरीवाल की टेंशन, बीजेपी के लिए गुड...

Lokniti-CSDS एग्जिट पोल ने बढ़ाई केजरीवाल की टेंशन, बीजेपी के लिए गुड न्यूज; कांग्रेस को भी बढ़त

Lokniti-CSDS Exit Poll Delhi: दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए वोटिंग के बाद से लगातार एग्जिट पोल सामने आने लगे है। इसी बीच शुक्रवार को द‍िल्‍ली लोकनीति-सीएसडीएस ने अपना एग्जिट पोल जारी किया है। इस पोल के मुताबिक, दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जीत मिल रही है। लोकनीति-सीएसडीएस एग्जिट पोल में बीजेपी का अनुमानित वोट शेयर 46% है, जबकि आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 41% है।

ये पोल एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल की तरह है, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी 48% वोट शेयर के साथ 45-55 सीटें हासिल कर सकती है, जबकि AAP को 42% वोट शेयर के साथ 15-25 सीटें जीतने की उम्मीद है।

लोकनीति-सीएसडीएस सर्वे में कांग्रेस को बढ़त 

शुक्रवार को जारी लोकनीति-सीएसडीएस सर्वे में कांग्रेस का वोट शेयर 9% रहने का अनुमान लगाया गया है, अन्य एग्जिट पोल में कांग्रेस का वोट शेयर काफी कम रहने और 0-3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। सीएसडीएस सर्वे के लिए सैम्पल 140 जगहों से एकत्र किया गया था और यह महिला (42%), मुस्लिम (16%), सिख (2%), हिंदू (80%), एससी (18%) मतदाताओं से प्राप्त फीडबैक पर आधारित है।

एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार 

Matrize Exit Poll में आम आदमी पार्टी को 32 से 37, बीजेपी को 35-40 और कांग्रेस 0-1 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। ऐसे में दिल्‍ली चुनाव में भाजपा-आप के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है। अगर इस एग्जिट पोल के अनुमान नतीजों में बदलते हैं तो किसी को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलता नहीं दिखेगा। दिल्‍ली की 70 सीटों में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 सीटें हैं।

Chanakya एग्जिट पोल की मानें तो दिल्ली की 70 सीटों में से बीजेपी को 39-44 सीटें मिल सकती है। वहीं आम आदमी पार्टी को 25-28 सीटें और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिल सकती है। पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज कर दिल्ली में सरकार बनाई थी, जबकि बीजेपी को आठ सीटें मिली थी।

पीपल इनसाइट के एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखें तो आम आदमी पार्टी के खाते में 25 से 29 सीटें जाती दिख रही हैं। जबकि बीजेपी को 40 से 44 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस का भी खाता खुलता दिख रहा है। कांग्रेस 0 से 2 सीटें मिल सकती है। दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है।

8 फ़रवरी को नतीजे

 दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 सीटों पर सिंगल फेज में 5 फरवरी को सुबह 7 से शाम तक 57.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब नतीजे 8 फ़रवरी को आएंगे। दिल्‍ली में सबसे ज्‍यादा मतदान 66.68 प्रतिशत मुस्‍तफाबाद सीट और सबसे कम 47.40 प्रतिशत मतदान करोल बाग सीट पर हुआ है। दिल्‍ली चुनाव 2025 में हॉट सीटों में शामिल नई दिल्‍ली, कालकाजी, जंगपुरा, पटपड़गंज, करावल नगर, मुस्‍तफाबाद, ओखला आदि के परिणाम पर हर किसी की नजर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा