Friday, October 10, 2025
Homeभारतसंसद में शपथ ग्रहण के बीच 'जय सियासत'....ओवैसी ने लगाए जय फिलीस्तीन...

संसद में शपथ ग्रहण के बीच ‘जय सियासत’….ओवैसी ने लगाए जय फिलीस्तीन के नारे तो भाजपा सांसद बोले- जय हिंदू राष्ट्र

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सांसदों को शपथ दिलाए जाने के बीच कई विवाद के मौके भी सामने आए। शपथ ग्रहण के दौरान कुछ सांसदों ने जो नारे लगाए, उसे लेकर विवाद हो गया। कई सांसदों ने अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं तक के जयकारे में नारे लगाए। शपथ ग्रहण के बाद नारेबाजी करने में पक्ष और विपक्ष दोनों ओर के सांसद पीछे नहीं रहे। दूसरी ओर लोक सभा के अध्यक्ष के चुनाव पर पहले ही घमासान मचा हुआ है। कुल मिलाकर लोक सभा की कार्यवाही के शुरुआती दिनों में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच की दूरी पूरी तरह से नजर आने लगी है।

असदुद्दीन ओवैसी ओवैसी ने जब लगाए ‘जय फिलीस्तीन’ के नारे

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में संसद सदस्यता की शपथ लेने के बाद ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना’ और सबसे आखिर में ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाया। इसके बाद सदन में सत्ता पक्ष ने इस पर ऐतराज जताया। भारत की संसद में दूसरे देश के लिए जयकारा लगाने के वाकये के बाद हंगामा हुआ।

कुछ भाजपा नेताओं ने कहा कि भारत की संसद में दूसरे देश के प्रति निष्ठा दिखाने के लिए ओवैसी को अयोग्य घोषित करना चाहिए। वहीं, इस पूरे वाकये पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वे टिप्पणियों के संबंध में नियमों की जांच करेंगे। उन्होंने कहा, ‘फिलिस्तीन या किसी अन्य देश के साथ हमारी दुश्मनी नहीं है। बस ये मुद्दा है कि शपथ लेते समय क्या किसी दूसरे देश का नारा लगाना ठीक है? हमें कुछ सदस्यों से शिकायत मिली है। हम इससे जुड़े नियमों के देखेंगे।’

छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा- जय हिंदू राष्ट्र

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की बरेली से निर्वाचित भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने भी मंगलवार को शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने ‘जय हिंदू राष्ट्र, जय भारत’ कहा, जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि यह शपथ असंवैधानिक है।

मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्होंने ‘जय श्रीकृष्ण’, ‘जयश्री राधा रमण’, ‘भारत माता की जय’ शब्दों के साथ अपनी शपथ समाप्त की।

हाथरस से भाजपा सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने शपथ लेने के बाद ‘श्रीराम’ का नारा लगाया। गाजियाबाद से भाजपा सांसद अतुल गर्ग ने शपथ लेने के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिंदाबाद, दीनदयाल उपाध्याय जिंदाबाद, अटल बिहारी वाजपेयी जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। यही नहीं, विपक्षी सांसदों की नारेबाजी देखते हुए अतुल गर्ग वापस आए और डॉ. हेडगेवार जिंदाबाद का नारा भी लगाया।

अरुण गोविल के शपथ के बाद विपक्ष की ओर से ‘जय अवधेश’ के नारे

उत्तर प्रदेश के मेरठ से भाजपा के सांसद अरुण गोविल ने भी मंगलवार को शपथ ली। उन्होंने संस्कृत में शपथ ग्रहण किया। शपथ लेने के बाद अरुण गोविल ने ‘जय श्री राम’ और ‘जय भारत’ कहा। इसके जवाब में समाजवादी पार्टी के सांसदों ने ‘जय अवधेश’ के नारे लगाए।

यह नारा दरअसल समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के लिए था जो फैजाबाद सीट से जीत तक संसद पहुंचे हैं। इसी सीट में अयोध्या भी आती है, जहां साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया था। इस नारेबाजी के बीच लोकसभा में अखिलेश यादव के साथ विपक्ष की पहली पंक्ति में बैठे अवधेश प्रसाद अपनी जगह पर हाथ जोड़ कर खड़े हो गए अभिवादन स्वीकार करने लगे।

संविधान की कॉपी के साथ राहुल गांधी ने लिया शपथ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मंगलवार को शपथ ली। वे शपथ लेने के लिए लाल रंग की छोटी संविधान की कॉपी लेकर पोडियम पर पहुंचे। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने उनके लिए जमकर तालियां बजाई और नारेबाजी की। राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ लिया और फिर ‘जय हिंद’ और ‘जय संविधान’ का नारा लगाया। अखिलेश यादव भी नीले रंग की संविधान की किताब लेकर शपथ लेने पहुंचे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हराने वाले अमेठी के सांसद केएल शर्मा जब शपथ लेने आए तब भी संसद में जोरदार नारेबाजी हुई। राहुल गांधी उन्हें देखकर विशेष रूप से बहुत खुश दिखे और उत्साह से मेज थपथपाई।

पहली बार सांसद बने और दलित युवा नेता चन्द्रशेखर आजाद भी इस मौके पर राजनीतिक संदेश देने से नहीं कतराए। आजाद नीले रंग का बंदगला सूट पहनकर आए। यह कुछ वैसा ही था जैसे बी आर अंबेडकर पहनते थे। आजाद के हाथ में भी संविधान की एक किताब थी, जिसके कवर पर अंबेडकर की तस्वीर लगी थी। उन्होंने ‘नमो बुद्धाय, जय भीम, जय भारत, जय संविधान, जय मंडल … भारतीय लोकतंत्र जिंदाबाद’ के नारे के साथ शपथ लिया।

‘री-नीट’ लिखी शर्ट पहन कर पहुंचे पप्पू यादव

तमाम नारेबाजियों के बीच बिहार के पुर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शपथ लेने पहुंचे तो उनकी शर्ट पर री-नीट (RENEET) लिखा हुआ था। यह उन छात्रों की मांग के समर्थन में था जो नीट की परीक्षा फिर से आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं।

पप्पू यादव ने अंगिका भाषा में शपथ ली। उन्होंने शपथ ग्रहण करने के बाद आखिर में कहा- ‘री नीट, बिहार विशेष राज्य का दर्जा, सीमांचल जिंदाबाद, मानवतावाद जिंदाबाद, भीम जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद।’ इस दौरान पप्पू यादव और सत्ता पक्ष सांसदों के बीच कुछ बहस भी देखने को मिली। नारेबाजी को लेकर टोकाटाकी पर पप्पू यादव ने कहा कि ‘हम 6 बार संसद पहुंचे और आप हमें सिखाएंगे। चार बार निर्दलीय जीता हूं, आपकी तरह किसी की कृपा पर नहीं आया हूं।’

बताते चलें कि इससे पहले सोमवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में शपथ ग्रहण किया था तब विपक्ष ‘संविधान बचाओ’ की नारेबाजी कर रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा