Friday, October 10, 2025
Homeभारतविधानसभा चुनावः बिहार में बड़ी भूमिका की तैयारी में चिराग पासवान! एलजेपी...

विधानसभा चुनावः बिहार में बड़ी भूमिका की तैयारी में चिराग पासवान! एलजेपी संसदीय दल की बैठक में क्या कुछ हुआ?

पटनाः इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव है। चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपना गुणा गणित लगा रही हैं। इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) नेता चिराग पासवान विधानसभा चुनाव में उतरेंगे।

एलजेपी की संसदीय दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। चुनाव से पहले यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। 

LJP संसदीय दल की बैठक

एलजेपी के बिहार प्रमुख और जमुई से सासंद अरुण भारती ने इस बारे में जानकारी दी है। एक्स पर पोस्ट में अरुण भारती ने लिखा “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हमेशा कहते हैं कि उनकी राजनीति बिहार केंद्रित है और उनका विजन “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” एक विकसित और आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प है। यह तभी संभव है जब वे खुद बिहार में रहकर नेतृत्व करें।

जब मैं प्रदेश प्रभारी के रूप में गांव-गांव गया, हर जगह लोगों की एक ही मांग थी — कि चिराग जी को अब बिहार में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए। हाल ही में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में खुद चुनाव लड़ें।

साथ ही साथ, कार्यकर्ताओं की यह भी भावना है कि इस बार वे किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि एक सामान्य सीट से चुनाव लड़ें — ताकि यह संदेश जाए कि वे अब सिर्फ एक वर्ग नहीं, पूरे बिहार का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।

चिराग पासवान आज सिर्फ प्रतिनिधि नहीं, पूरे बिहार की उम्मीद हैं। उनका यह कदम सामाजिक न्याय की राजनीति को एक नई दिशा देगा — जिसमें प्रतिनिधित्व के साथ-साथ सर्वमान्यता की भी लड़ाई लड़ी जाएगी।”

कई मीडिया रिपोर्ट्स में पहले भी ऐसा दावा किया जा रहा था कि चिराग दिल्ली छोड़कर वापस बिहार जा सकते हैं और विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। फिलहाल वह हाजीपुर से सांसद हैं। इससे पहले चिराग जमुई सीट से लोकसभा सांसद थे। 2024 के चुनाव में पिता रामविलास पासवान की सीट हाजीपुर से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की। 

अरुण भारती ने किया पोस्ट

जमुई से सांसद अरुण भारती ने एक्स पर एक और पोस्ट किया। इस पोस्ट में लिखा “जब नेता पूरे बिहार का है, तो सीट का दायरा क्यों सीमित हो ? कार्यकर्ताओं की यह भी भावना है कि इस बार  @iChiragPaswan जी बिहार विधानसभा के चुनाव में किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि एक सामान्य सीट से चुनाव लड़ें – चिराग पासवान अब सिर्फ़ एक समुदाय की नहीं, पूरे बिहार की उम्मीद हैं।”

हालांकि चिराग पासवान ने इस बारे में अभी कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि इस ट्वीट से यह पता चलता है कि चिराग बिहार के नेता के तौर पर अपनी पहचान स्थापित करना चाहते हैं और वह किसी भी सीट से चुनाव लड़ने में सक्षम हैं। 

ऐसा कहा जा रहा है कि इससे एलजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा और विधानसभा चुनाव में पार्टी अच्छे से प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा