Friday, October 10, 2025
Homeभारतउत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र में आकाशीय बिजली और भारी बारिश का कहर,...

उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र में आकाशीय बिजली और भारी बारिश का कहर, बीते 24 घंटे में 25 मौतें

नई दिल्लीः इस बार केरल के तट पर मानसून लगभग एक हफ्ते पहले आ गया है। इस बीच भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तूफान के चलते बीते 24 घंटे में करीब 25 मौते हुई हैं।

अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली के चलते जनजीवन को नुकसान हुआ है। ये घटनाएं उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में दर्ज की गई हैं। 

उत्तर प्रदेश में भारी नुकसान

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से कई जानें गई हैं। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, बलिया जिले में बिजली गिरने से 13 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग घायल हो गए थे जिनका राजकीय अस्पताल में इलाज जारी है। 

इसी तरह बिजनौर जिले में दो लोगों की मौत बिजली गिरने से हो गई और एक लड़की पानी के बारिश में नहाने के दौरान उफनाते नाले में बह गई। लड़की की खोजबीन जारी है।

प्रयागराज के सोनबरसा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, औरैया जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें 16 साल की एक बच्ची भी शामिल है। इसके अलावा दो लोग घायल भी हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। 

संभल जिले में खेत में कटाई के दौरान बिजली गिरने से छह लोग घायल हो गए। इसमें एक किशोरी की मौत हो गई जबकि अन्य घायल लोग गंभीर रूप से जल गए, उन्हें अलीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

आकाशीय बिजली गिरने से मारे गए लोगों के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने जिले के अधिकारियों को घायलों की उचित स्वास्थ्य देखभाल और प्रभावित परिवारों को मुआवजा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में भी हुईं घटनाएं

महाराष्ट्र में भी आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। यहां पर कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जिनमें से अधिकतर बिजली गिरने से चपेट में आ गए। महाराष्ट्र के सबसे प्रभावित जिलों में रत्नागिरि, रायगढ़ और सिंधुगढ़ शामिल हैं। इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

राज्य आपदा प्रबंधन की रिपोर्ट के मुताबिक, रत्नागिरि में 88.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि बीते 24 घंटे में सर्वाधिक है।

गुजरात के राजकोट में तेज तूफान और बिजली गिरने के साथ लगातार बारिश हो रही है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, वीरदावजड़ी गांव में करीब 14 बकरियां बिजली की चपेट में आ गईं। यहां पर शाम करीब साढ़े छह बजे के करीब बादल फटने से पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई और जलभराव हो गया। 

पंचमहल जिले में एक घर में बिजली गिरने से आग लग गई। हालांकि यहां पर किसी की जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ।

वहीं, दिल्ली में तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते सफ्दरजंग एन्क्लेव में 100 फीट ऊंचा मोबाइल टावर गिर गया। संयोगवश यहां पर किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, आरके पुरम इलाके में एक पेड़ बिजली के तार से टकराया और दो लोगों की मौत हो गई। दोनों युवक बिहार के थे और सड़क किनारे एक खाने की दुकान पर काम करते थे।

हिमाचल प्रदेश में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां पर चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में भारी बारिश और तूफान के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा