Thursday, October 9, 2025
Homeभारतभगोड़े ललित मोदी का भाई समीर मोदी बलात्कार के आरोप में दिल्ली...

भगोड़े ललित मोदी का भाई समीर मोदी बलात्कार के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

समीर मोदी को दिल्ली पुलिस ने रेप के मामले में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। अदालत ने मोदी को एक दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा है।

नई दिल्लीः भगोड़े बिजनेसमैन और आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के भाई समीर मोदी को रेप के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। समीर मोदी की गिरफ्तारी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई है।

हिंदुस्तान टाइम्स ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा कि पांच दिनों पहले एक महिला ने समीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। महिला की शिकायत के आधार पर समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया था।

समीर मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

अधिकारियों के मुताबिक, 55 वर्षीय समीर एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट में उड़ान भरने वाले थे, उसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तारी की। समीर मोदी के खिलाफ यह मामला दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया था।

महिला ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया था कि यह घटना पहले हुई है। समीर मोदी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी मोदीकेयर के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं।

उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मोदी को अदालत के सामने पेश किया गया और एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। शुक्रवार को एक बार फिर से मोदी को पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – अडानी ग्रुप को हिंडनबर्ग मामले में SEBI ने दी क्लीन चिट; क्या था पूरा मामला?

सूत्रों के मुताबिक, महिला 7-8 सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रही थी। दोनों ही दक्षिणी दिल्ली के एक नामी जिम में जाते थे। हालांकि, महिला बीते कुछ समय से एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश कर रही थी लेकिन फिर उसने अदालत का रुख किया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

इस मामले में शिकायत 10 सितंबर को दर्ज की गई थी। हालांकि मोदी के वकीलों ने दावा किया है कि उनके खिलाफ यह आरोप पैसा ऐंठने के लिए लगाया गया है।

इससे पहले भी सुर्खियों में थे मोदी

समीर मोदी इससे पहले पिछले साल भी सुर्खियों में रहे थे। इस दौरान वह अपनी मां बीना मोदी के साथ विरासत विवाद को लेकर चर्चा में थे। जून 2024 में समीर ने पारिवारिक कलह के बीच कथित तौर पर अपनी मां से मिल रही धमकियों का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस से मांग की थी।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब 2019 में परिवार के मुखिया के के मोदी की मौत हो गई। उसके बाद 11,000 करोड़ रुपये की विरासत को लेकर विवाद शुरू हुआ था।

यह भी पढ़ें – अमेरिका ने भारत में कंपनियों से जुड़े कई अधिकारियों का वीजा रद्द दिया, ड्रग तस्करी से तार जुड़े होने का दावा

इस दौरान समीर मोदी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और अपनी मां पर आरोप लगाया था कि वह उनके पिता द्वारा निष्पादित ट्रस्ट डीड के अनुसार, धनराशि वितरित करने में असफल रहीं।

समीर मोदी आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के छोटे भाई हैं। उनकी बहन चारू मोदी भी बिजनेसवूमैन हैं। उन्हें शुक्रवार को अदालत के सामने पेश किया जाएगा। ऐसे में अदालत का इस मामले में क्या रुख होता है, ये सुनवाई के दौरान पता चलेगा।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा