Homeविश्वब्रिटेनः रेप और बाल यौन अपराध के आरोप में लेबर पार्टी ने...

ब्रिटेनः रेप और बाल यौन अपराध के आरोप में लेबर पार्टी ने सांसद को किया निलंबित

लंदन: ब्रिटेन की सत्तारूढ़ लेबर पार्टी ने अपने सांसद डैन नॉरिस को निलंबित कर दिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन पर बलात्कार, बाल यौन अपराध, बाल अपहरण और सार्वजनिक पद पर कदाचार के संदेह हैं, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। 

नॉरिस वर्तमान में वेस्ट ऑफ इंग्लैंड के मेयर होने के साथ-साथ सांसद भी हैं। निलंबन का मतलब है कि नॉर्थ ईस्ट समरसेट और हनहम के सांसद नॉरिस से पार्टी व्हिप भी छीन लिया गया है, जिसका सीधा प्रभाव यह होगा कि वह हाउस ऑफ कॉमन्स में लेबर सांसद के रूप में नहीं बैठ पाएंगे।

पार्टी प्रवक्ता ने की पुष्टि

पार्टी के एक प्रवक्ता ने शनिवार रात उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, “सांसद डैनी नॉरिस को उनकी गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर लेबर पार्टी ने तुरंत निलंबित कर दिया। जब तक पुलिस जांच जारी है, हम इस पर और कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।”

एवन और समरसेट पुलिस ने कहा कि वह 60 वर्ष के एक व्यक्ति के खिलाफ कई आरोपों की जांच कर रही है।

पुलिस ने कहा कि ज्यादातर अपराध 2000 के दशक में घटित हुए हैं, साथ ही यह भी बताया कि वे 2020 के दशक में हुए एक कथित बलात्कार के अपराध की भी जांच कर रहे हैं।

एवन और समरसेट पुलिस ने एक बयान में कहा, “दिसंबर 2024 में, हमें एक अन्य पुलिस बल से एक लड़की के खिलाफ कथित तौर पर हाल ही में किए गए बाल यौन अपराध से संबंधित एक रेफरल प्राप्त हुआ।”

शुरुआती चरण में है जांच

बयान के अनुसार, “अधिकांश अपराध 2000 के दशक में हुए बताए गए हैं, लेकिन हम 2020 के दशक के बलात्कार के एक कथित अपराध की भी जांच कर रहे हैं। हमारी समर्पित बलात्कार और गंभीर यौन उत्पीड़न जांच टीम, ऑपरेशन ब्लूस्टोन के अधिकारियों के नेतृत्व में जांच जारी है और शुरुआती चरण में है।

पीड़िता को सहायता दी जा रही है और उसे किसी भी विशेष मदद या समर्थन तक पहुंच प्रदान की जा रही है, जिसकी उसे जरूरत है।”

बयान के अनुसार, “शुक्रवार (4 अप्रैल) को 60 वर्ष की आयु के एक व्यक्ति को एक लड़की के खिलाफ यौन अपराध (यौन अपराध अधिनियम 1956 के अंतर्गत), बलात्कार (यौन अपराध अधिनियम 2003 के अंतर्गत), बाल अपहरण और सार्वजनिक कार्यालय में दुर्व्यवहार के संदेह में गिरफ्तार किया गया।”

बयान में कहा गया है, “पूछताछ जारी रखने के लिए उन्हें सशर्त जमानत पर रिहा किया गया है। यह एक सक्रिय और संवेदनशील जांच है, इसलिए हम लोगों से सम्मानपूर्वक अनुरोध करते हैं कि वे परिस्थितियों पर अटकलें न लगाएं, ताकि हमारी पूछताछ बिना किसी बाधा के जारी रह सके।”

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version