Thursday, October 9, 2025
Homeभारतकोलकाता में मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप, रेल-मेट्रो, इंटरनेट सेवाएं बाधित; करंट...

कोलकाता में मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप, रेल-मेट्रो, इंटरनेट सेवाएं बाधित; करंट से 7 की मौत

भारी बारिश की वजह से कोलकाता के कई प्रमुख चौराहे, जैसे पार्क सर्कस, गरियाहाट, बेहाला और कॉलेज स्ट्रीट पर गाड़ियां घंटों फंसी रहीं। ईएम बाईपास, एजेसी बोस रोड और सेंट्रल एवेन्यू पर भी लंबा जाम देखा गया।

कोलकाता: दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारियों में जुटे कोलकाता में मंगलवार को आफत की बारिश हो गई। मंगलवार को कोलकाता और उसके आस-पास के इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद सड़कें घुटनों तक पानी में डूब गईं, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है। कई स्कूलों ने छुट्टियां घोषित कर दी हैं। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि शहर में करंट लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार देर रात 1 बजे से शुरू हुई बारिश सुबह तक जारी रही, जिससे शहर के कई हिस्सों में 300 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। इस भारी बारिश के कारण लगभग हर सड़क पानी में डूब गई। ट्रेन और मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं और कोलकाता में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।

शहर के कई प्रमुख चौराहे, जैसे पार्क सर्कस, गरियाहाट, बेहाला और कॉलेज स्ट्रीट पर गाड़ियां घंटों फंसी रहीं। ईएम बाईपास, एजेसी बोस रोड और सेंट्रल एवेन्यू पर भी लंबा जाम देखा गया। कई छोटी गलियों में कमर तक पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। सार्वजनिक परिवहन की कमी के कारण दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जबकि टैक्सी और ऐप-आधारित कैब ने या तो सड़कों से दूरी बना ली या मनमाना किराया वसूला।

बिजली, इंटरनेट सेवाएं प्रभावित

बता दें कि लगातार बारिश के कारण कोलकाता और उपनगरों के बड़े हिस्से में बिजली और इंटरनेट सेवाएं बाधित हो गईं। पानी के कारण कई घरों और आवासीय परिसरों में भी पानी घुस गया। भारी बारिश से कई दुर्गा पूजा पंडालों को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे आयोजकों को काफी असुविधा हुई है।

करंट लगने से हुई मौतों को देखते हुए, शहर में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन (सीईएससी) ने कई जगहों पर बिजली काट दी है।

मेट्रो और ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित

शहर की मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। ब्लू लाइन के रवींद्र सरोवर और महानयाक उत्तम कुमार स्टेशनों के बीच जलभराव के कारण सेवाएं निलंबित कर दी गईं। इसी तरह, पूर्वी रेलवे के सियालदह मेन सेक्शन और साउथ सेक्शन में भी पटरियों पर पानी भरने से ट्रेनें देरी से चल रही हैं या रद्द कर दी गई हैं। हावड़ा और कोलकाता टर्मिनल स्टेशनों से भी ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं।

कोलकाता नगर निगम (केएमसी) शहर से पानी निकालने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है। सुबह 4 बजे से सभी लॉक गेट खोल दिए गए हैं ताकि पानी हुगली नदी में जा सके। हालांकि, शहर के कुछ हिस्सों में अभी भी बारिश जारी है।

मौसम विभाग ने क्या कहा?

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे दक्षिण बंगाल के कई जिलों और कोलकाता में भारी बारिश हो सकती है। नगर निगम के अनुसार, गरिया कामदाहरी में सबसे अधिक 332 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद जोधपुर पार्क में 285 मिमी और कालीघाट में 280 मिमी बारिश हुई।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा