Homeविश्वजानिए बेल 212 हेलीकॉप्टर के बारे में जो ईरानी राष्ट्रपति को ले...

जानिए बेल 212 हेलीकॉप्टर के बारे में जो ईरानी राष्ट्रपति को ले जाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया

तेहरान/वाशिंगटनः ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। राष्ट्रपति और विदेश मंत्री बेल 212 हेलीकॉप्टर में सवार थे जो रविवार घने कोहरे में पहाड़ों से गुजरते वक्त हादसे का शिकार हो गया। इसमें कुल 9 लोग सवार थे। एक ईरानी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि सभी के मारे जाने की आशंका है, क्योंकि खोजी टीमों को हेलीकॉप्टर का सिर्फ मलबा मिला है।

अमेरिका निर्मित हेलीकॉप्टर में सवार थे ईरानी राष्ट्रपति

ईरान के राष्ट्रपति रईसी जिस बेल 212 हेलीकॉप्टर में यात्रा कर रहे थे, उसका निर्माण अमेरिका की बेल टेक्सट्रॉन इंक करती है। जिसे बेल के नाम से भी जाना जाता है। यह एक अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माता और टेक्सट्रॉन इंक की सहायक कंपनी है। बेल का मुख्यालय फोर्ट वर्थ, टेक्सास में है और दुनिया भर में इसकी शाखाएं हैं।

60 के दशक में अस्तित्व में आया

1960 के दशक के आखिर में बेल हेलीकॉप्टर कंपनी ने मूल UH-1 Iroquois हेलिकॉप्टर को और बेहतर बनाने के लिए कनाडा की सेना के लिए Bell 212 हेलिकॉप्टर बनाया था। पुराने हेलीकॉप्टर में एक इंजन था, वहीं इस नए डिजाइन में दो इंजन लगाए गए। जिससे इसकी सामान ले जाने की क्षमता बढ़ गई। अमेरिकी सैन्य प्रशिक्षण दस्तावेजों के अनुसार, इस हेलीकॉप्टर को 1971 में पेश किया गया था और इसे जल्द ही अमेरिका और कनाडा दोनों ने अपना लिया।

कई तरह के कामों में बेल 212 का इस्तेमाल किया जाता है

बेल 212 एक बहुउपयोगी हेलीकॉप्टर है, जिसे कई तरह के कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें लोगों को ले जाना, आग बुझाने के लिए जरूरी सामान पहुंचाना, सामान ले जाना और हथियार लगाना शामिल है। ईरान में जो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था उसे सरकारी यात्रियों को ले जाने के लिए बनाया गया था। बेल हेलीकॉप्टर अपने नए मॉडल, सुबारू बेल 412 को पुलिस, मरीजों को ले जाने, सैनिकों को ले जाने, बिजली से जुड़े कामों और आग बुझाने के लिए बेचती है। यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी के दस्तावेजों के अनुसार, इसमें चालक दल सहित 15 लोग बैठ सकते हैं।

दुनिया के कई संगठन इसका इस्तेमाल करते हैं

मसलन, जापान का कोस्ट गार्ड (तट रक्षक), अमेरिका के पुलिस और दमकल विभाग, थाईलैंड की राष्ट्रीय पुलिस, और ईरान की ऐसे ही कई अन्य संगठन इसे इस्तेमाल करते हैं। ईरानी सरकार कितने बेल 212 हेलीकॉप्टर चलाती है, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन फ्लाइटग्लोबल की 2024 वर्ल्ड एयर फोर्सेज डायरेक्टरी के अनुसार, ईरान की वायु सेना और नौसेना के पास कुल 10 हैं।

पहले भी हादसे का शिकार हो चुका है बेल 212 हेलीकॉप्टर

बेल 212 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की बात करें तो, विमानन सुरक्षा पर ध्यान देने वाला एक गैर-लाभकारी संगठन- फ्लाइट सेफ्टी फाउंडेशन के अनुसार, आखिरी गंभीर दुर्घटना सितंबर 2023 में हुई थी। उस वक्त संयुक्त अरब अमीरात के तट पर एक निजी रूप से चलाए जा रहे बेल 212 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। संगठन के डेटाबेस के अनुसार, इस प्रकार की सबसे हालिया ईरानी दुर्घटना 2018 में हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version