HomeभारतKhan Sir Marriage: खान सर ने किससे की गपुचुप शादी, रिसेप्शन के...

Khan Sir Marriage: खान सर ने किससे की गपुचुप शादी, रिसेप्शन के बारे में क्या बताया?

Khan Sir Marriage: लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने एक कथित वीडियो के जरिए हाल में हुई अपनी शादी की सूचना दी है। इस वीडियो के जरिए खान सर ने अपने लाखों छात्रों को शादी की जानकारी दी। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए उन्होंने शादी समारोह को साधारण रखा था। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर खान सर की पत्नी कौन हैं?

खान सर ने अपनी पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। सिर्फ यह पता चला है कि उनकी पत्नी का नाम ए एस खान है। ऐसा कहा जा रहा है कि दो जून को शादी का रिसेप्शन होगा और छह जून को छात्रों के लिए विशेष तौर पर दावत का आयोजन किया जाएगा। 

खान सर ने छात्रों को दी सूचना

खान सर ने शादी की सूचना बच्चों को देते हुए कहा कि मैंने आप सबको इसकी सूचना सबसे पहले दी क्योंकि मैं आप सब की बदौलत ही हूं। उन्होंने आगे कहा कि दो जून के रिसेप्शन के बाद छह जून को अपने छात्रों के लिए विशेष दावत का आयोजन करूंगा। 

उनकी शादी की खबर सुनकर छात्र काफी खुश हैं और कुछ ने तो उनके रिसेप्शन में जाने की इच्छा जताई है। 

खान सर का पूरा नाम क्या है, यह नहीं बताया गया है। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि उनका नाम फैसल खान है लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। शादी के कार्ड में भी उनका पूरा नाम नहीं लिखा गया है। 

खान सर की शादी का रिसेप्शन दो जून को पटना में होगा और इसके लिए डिजिटल निमंत्रण भेजे गए हैं। वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि खान सर की व्यक्तिगत शैली के मुताबिक ये समारोह सीमित स्तर पर ही होंगे। 

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव

खान सर निजी जीवन को निजी रखने की बात करते हैं। शायद यही वजह हो कि उन्होंने अपनी पत्नी की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं। उन्होंने बताया कि शादी की तारीख पहले से तय थी। इस बीच भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया जिससे शादी को साधारण रखा गया। 

उन्होंने आगे कहा कि “मेरे छोटे भाइयों ने मां से कहकर मेरी शादी करा दी और मां की बात टाली नहीं जा सकती थी।” 

गौरतलब है कि खान सर यूट्यूब पर पढ़ाने वाले शिक्षकों में सबसे लोकप्रिय शिक्षकों की लिस्ट में शामिल हैं। वह ‘खान ग्लोबल स्टडीज रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre)’ और अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से पढ़ाते हैं। 

उनकी विशेषता है कि वह जटिल विषयों और टॉपिक्स को अच्छे तरीके से डिलीवर करते हैं जिससे छात्र उन्हें बहुत पसंद करते हैं। उनके यूट्यूब पर दो करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version