Friday, October 10, 2025
HomeरोजगारKGMU ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, 14 मई तक...

KGMU ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, 14 मई तक कर सकेंगे आवेदन

लखनऊः किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत 733 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन जल्द ही शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तारीख 14 मई है।

हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख सात मई है। इसके लिए 18-40 वर्ष की आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। वहीं, इस भर्ती के संबंध में केजीएमयू ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें कुछ छूट दी गई है। 

इस भर्ती के लिए 733 पदों में 626 पद नए हैं जबकि 107 पद बैकलॉग के हैं।

क्या है योग्यता? 

नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नर्सिंग में बीएससी की डिग्री अनिवार्य है या फिर बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट), बीएससी नर्सिंग या फिर जीएनएम का डिप्लोमा अनिवार्य है। 

इसके साथ ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य है। वहीं, डिप्लोमा अभ्यर्थियों को दो वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। इन पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के लोगों के लिए पद निर्धारित किए गए हैं। 

इस भर्ती में 264 पद अनारक्षित रखे गए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 168 पद आरक्षित किए गए हैं। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों के लिए 60 पद, एससी के लिए 204 पद और एसटी के लिए 27 पद आरक्षित किए गए हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इन पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग श्रेणी के लिए शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 2,360 रुपये रखा गया है। एससी, एसटी और दिव्यांग जनों के लिए आवेदन शुल्क 1,416 रुपये रखा गया है। डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से इसका पेमेंट कर सकते हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा