Thursday, October 9, 2025
Homeभारतसबरीमाला मूर्ति का गायब सोने का चबूतरा केरल में प्रायोजक के घर...

सबरीमाला मूर्ति का गायब सोने का चबूतरा केरल में प्रायोजक के घर से बरामद

सबरीमाला मंदिर से गायब हुआ पीडम बरामद किया गया है। इसे टीडीबी ने प्रायोजक के रिश्तेदार के घर से बरामद किया है। यह मंदिर केरल के पथानामथिट्टा जिले में स्थित है।

सबरीमाला मंदिरः त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) की एक सतर्कता शाखा ने तिरुवनंतपुरम में सबरीमाला मंदिर में संरक्षक देवता द्वारपालक की मूर्ति का पीडम या चबूतरा बरामद किया है। इसे प्रायोजक के रिश्तेदार के घर से बरामद किया गया।

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, टीडीबी के सतर्कता एवं सुरक्षा पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील कुमार वी के नेतृत्व में एक टीम ने शनिवार को वेंजरामूडु में प्रायोजक उन्नीकृष्णन पोट्टी के रिश्तेदार के घर पर पीडम का पता लगाया। पीडम का अस्तित्व तब सामने आया जब केरल उच्च न्यायालय ने हाल ही में एक जांच का आदेश दिया। इसमें द्वारपालकों की प्लेटों में 4 किलोग्राम सोना पाया गया। इन प्लेटों के ऊपर से तांबा मढ़ा था।

उन्नीकृष्णन पोट्टी ने किया खुलासा

उन्नीकृष्णन पोट्टी ने इससे पहले खुलासा किया था कि उन्होंने 2019 में द्वारपालकों की प्लेटों को चढ़ाने के काम के लिए हटाए जाने पर एक स्वर्ण चढ़ाया हुआ पीडम प्रायोजित किया गया था। इसका काम साल 2020 में पूरा हुआ और कोविड-19 महामारी के कारण लागू नियमों के मुताबिक, भक्तों के माध्यम से टीडीबी अधिकारियों को सौंप दिया गया। पोट्टी ने आरोप लगाया था कि पीडम अब मंदिर में नहीं हैं।

हाई कोर्ट के निर्णय के बाद टीडीबी की सतर्कता शाखा ने जांच की और अरनमुला स्थित टीडीबी के स्ट्रांग रूम की भी जांच की। हालांकि, इस दौरान पेडेस्टल का पता नहीं चल सका। सूत्रों ने कहा कि पीडम के गायब होने की खबरें जब मीडिया में आईं तो कर्मचारी ने पोट्टी को बताया कि वह उसके पास है। इसके बाद उसे वेंजारामूडु में पोट्टी के एक रिश्तेदार के घर भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें – AstroSat के 10 साल पूरे, क्या उपलब्धियां रहीं भारत के इस पहले खगोल विज्ञान उपग्रह की?

हाल ही में पूछताछ होने पर कर्मचारी ने पीडम अपने पास होने की बात कही। इसके बाद वह बरामद हुआ।

सबरीमाला पीडम के बारे में अधिकारियों ने क्या बताया?

घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए सतर्कता विभाग के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने पीटीआई को बताया कि पीडम बरामद कर लिया गया है और उसे सबरीमाला स्थानांतरित कर दिया गया है। सोमवार को केरल उच्च न्यायालय में मामले में विचार करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल की जाएगी।

टीडीबी के अध्यक्ष पीएस प्रशांत ने भी बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारी सतर्कता टीम द्वारा विस्तृत जांच के बाद पीडम का पता चला। उन्होंने आगे कहा कि यह मामला अभी अदालत में है इसलिए और विवरण नहीं दिया जा सकता।

यह भी पढ़ें – ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर अब महाराष्ट्र में हंगामा, अहिल्यानगर में तनाव के बाद 30 हिरासत में, CM फड़नवीस बोले…

देवस्वओम मंत्री के. राधाकृष्णन ने कहा कि इस घटना से गंभीर सवाल उठते हैं कि क्या इसमें कोई बड़ी साजिश है? उन्होंने कहा कि सबरीमाला में सबकुछ पारदर्शी माध्यम से हो रहा है। उन्होंने कहा कि अदालत द्वारा रिपोर्ट पर विचार करने के बाद ही नए कदम उठाए जाएंगे।

सबरीमाला मंदिर केरल के पथानामथिट्टा जिले में स्थित है। यह ऐतिहासिक मंदिर है जिसकी प्रसिद्धि दुनियाभर में है। हर साल लाखों में संख्या में तीर्थयात्री देश-दुनिया के अलग-अलग कोनों से दर्शन के लिए आते हैं।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा