कन्नूर: केरल के कन्नूर में शनिवार तड़के एक जोरदार धमाका हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। यह धमाका कन्नपुरम के कीझारा में एक किराए के घर में हुआ, जिससे पूरा घर मलबे के ढेर में बदल गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस को शक है कि यह धमाका देसी बम बनाते समय हुआ।
क्या हुआ और कौन था मृतक?
यह घटना शनिवार सुबह करीब 2 बजे हुई। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। पास के घरों के दरवाजे टूट गए और दीवारों में दरारें आ गईं। धमाके के बाद, घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत पहुँची।
धमाके में मारे गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद आशम के रूप में हुई है, जो इसी घर में रह रहा था। धमाके से उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे। पुलिस ने बाद में उसके शरीर के हिस्सों को इकट्ठा कर अस्पताल भेजा। शहर के पुलिस आयुक्त निधिन राज ने कहा, “घटना सुबह करीब 2:30 बजे हुई… हमने घटनास्थल से मोहम्मद अशम नामक व्यक्ति का शव बरामद किया है। आगे की जाँच से विस्फोट के कारण और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं का पता चलेगा।”
शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि यह घर एक रिटायर्ड स्कूल टीचर कीझारा गोविंदन का है, जिसे अनूप मलिक नाम के एक शख्स ने किराए पर लिया था। जाँच में पता चला है कि आशम, अनूप मलिक के लिए ही काम करता था। अनूप मलिक फिलहाल फरार है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीरः रियासी और रामबन में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर, 11 की मौत
पुलिस को तलाशी के दौरान क्या मिला?
धमाके के बाद तलाशी के दौरान, पुलिस को घर से कई ऐसे बम मिले जो फटे नहीं थे। इस खोज से यह शक और गहरा हो गया कि धमाका अवैध रूप से बम बनाने के दौरान ही हुआ है। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने बचे हुए विस्फोटक पदार्थों को वहाँ से हटाया।
पुलिस के अनुसार, अनूप मलिक का पुराना रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है। वह त्योहारों के लिए बड़ी मात्रा में पटाखे सप्लाई करने का काम करता था और 2016 में भी कन्नूर के पोदिकुंड में हुए एक ऐसे ही धमाके का आरोपी था।
पुलिस ने इस घटना को लेकर अनूप मलिक के खिलाफ ‘विस्फोटक पदार्थ अधिनियम’ की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है।
कन्नूर सिटी पुलिस कमिश्नर नितिन राज ने बताया कि फिलहाल धमाके की असली वजह का पता फॉरेंसिक जाँच के बाद ही चलेगा, लेकिन शुरुआती जाँच में पता चला है कि घर में बड़ी मात्रा में पटाखे बनाने का सामान रखा हुआ था।
इस घटना को लेकर सीपीआई(एम) के जिला सचिव केके राजेश ने आरोप लगाया है कि अनूप मलिक का संबंध कांग्रेस पार्टी से है, हालांकि कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।