नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के कथित इशारे पर ‘सीएमओ दिल्ली’ के सोशल मीडिया अकाउंट को चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ‘एक्स’ पर आधिकारिक ‘सीएमओ दिल्ली’ हैंडल का नाम बदलकर ‘अरविंद केजरीवाल एट वर्क’ कर दिया गया है। उन्होंने एलजी विनय सक्सेना से इस मामले में उपराज्यपाल विनय सक्सेना से हस्तक्षेप की मांग की है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब दिल्ली सीएमओ के एक्स हैंडल, जो आमतौर पर किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि कार्यालय का प्रतिनिधित्व करता है, का नाम बदलकर ‘अरविंद केजरीवाल एट वर्क’ (@kejriwalAtWork) कर दिया गया।
बीजेपी प्रमुख का केजरीवाल पर आरोप
बीजेपी दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से ‘एक्स’ पर ‘सीएमओ दिल्ली’ हैंडल का नाम बदलने और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पोस्ट डालने के लिए इसके कथित इस्तेमाल पर सरकार के आईटी विभाग से रिपोर्ट तलब करने की भी मांग की है। उनके मुताबिक यह सरकार की डिजिटल लूट का मामला है और इसकी जांच जरूरी है।
आदरणीय @LtGovDelhi
मैं आपका ध्यान पूर्व मुख्य मंत्री @ArvindKejriwal द्वारा की गई दिल्ली सरकार की डिजिटल संसाधन की लूट की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं।
मान्यवर दिल्ली में सरकारी पैसे एवं संसाधनों से करीब एक दशक पहले एक ट्विटर हैंडल (अब एक्स पोस्ट) बनाया गया था जिसका नाम था… pic.twitter.com/v4T6CYxPls
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) February 13, 2025
वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक, ‘यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि जैसे ही अरविंद केजरीवाल की की भ्रष्ट सरकार गिरी, वह ‘डिजिटल लुटेरे’ भी बन गए।’ उन्होंने सार्वजनिक धन का उपयोग करके बनाए गए आधिकारिक हैंडल का कथित तौर पर अपने इस्तेमाल के लिए नाम बदलने को लेकर केजरीवाल की कड़ी निंदा की।
केजरीवाल पर लगाया डिजिटल लूट का आरोप
दिल्ली बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सच्चाई सामने आ रही है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि ‘आप’ ने दिल्ली सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से वीडियो हटा दिया है। विजेंद्र गुप्ता ने एक बयान में कहा, “अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से विधानसभा सत्रों और सरकारी कार्यक्रमों के पुराने वीडियो हटाकर अपनी विफलताओं को छिपाने का एक निरर्थक प्रयास किया है।”
अरविंद केजरीवाल द्वारा सरकारी पैसे से बने, बढ़े और पहचान बनाने वाले एक्स पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) खाते “सी.एम.ओ. दिल्ली” को खुद का निजी एक्स पोस्ट खाता बनाकर उसे “केजरीवाल एट वर्क” का नाम देने की हम निंदा करते हैं।
दस साल के सत्ता काल में राशन कार्ड से शीशमहल घोटाले तक और ऑटो… pic.twitter.com/mjLpGjTDHX
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 13, 2025
बीजेपी के आरोप पर AAP का जवाब
वीरेंद्र सचदेवा के इस दावे पर आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बयान में कहा कि बीजेपी को ‘बेबुनियाद आरोप’ लगाना बंद कर देना चाहिए और दिल्ली पर शासन करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर बीजेपी करीब 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है। पार्टी ने अब तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है।