Friday, October 10, 2025
Homeभारतकेजरीवाल ने 'दिल्ली CMO' के एक्स हैंडल का नाम बदला, BJP...

केजरीवाल ने ‘दिल्ली CMO’ के एक्स हैंडल का नाम बदला, BJP ने बताया ‘डिजिटल लुटेरा’

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के कथित इशारे पर ‘सीएमओ दिल्ली’ के सोशल मीडिया अकाउंट को चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ‘एक्स’ पर आधिकारिक ‘सीएमओ दिल्ली’ हैंडल का नाम बदलकर ‘अरविंद केजरीवाल एट वर्क’ कर  दिया गया है। उन्होंने एलजी विनय सक्सेना से इस मामले में उपराज्यपाल विनय सक्सेना से हस्तक्षेप की मांग की है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब दिल्ली सीएमओ के एक्स हैंडल, जो आमतौर पर किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि कार्यालय का प्रतिनिधित्व करता है, का नाम बदलकर ‘अरविंद केजरीवाल एट वर्क’ (@kejriwalAtWork) कर दिया गया।

बीजेपी प्रमुख का केजरीवाल पर आरोप 

बीजेपी दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से ‘एक्स’ पर ‘सीएमओ दिल्ली’ हैंडल का नाम बदलने और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पोस्ट डालने के लिए इसके कथित इस्तेमाल पर सरकार के आईटी विभाग से रिपोर्ट तलब करने की भी मांग की है। उनके मुताबिक यह सरकार की डिजिटल लूट का मामला है और इसकी जांच जरूरी है।

 

वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक, ‘यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि जैसे ही अरविंद केजरीवाल की की भ्रष्ट सरकार गिरी, वह ‘डिजिटल लुटेरे’ भी बन गए।’ उन्होंने सार्वजनिक धन का उपयोग करके बनाए गए आधिकारिक हैंडल का कथित तौर पर अपने इस्तेमाल के लिए नाम बदलने को लेकर केजरीवाल की कड़ी निंदा की।

केजरीवाल पर लगाया डिजिटल लूट का आरोप

दिल्ली बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सच्चाई सामने आ रही है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि ‘आप’ ने दिल्ली सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से वीडियो हटा दिया है। विजेंद्र गुप्ता ने एक बयान में कहा, “अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से विधानसभा सत्रों और सरकारी कार्यक्रमों के पुराने वीडियो हटाकर अपनी विफलताओं को छिपाने का एक निरर्थक प्रयास किया है।”

बीजेपी के आरोप पर AAP का जवाब 

वीरेंद्र सचदेवा के इस दावे पर आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बयान में कहा कि बीजेपी को ‘बेबुनियाद आरोप’ लगाना बंद कर देना चाहिए और दिल्ली पर शासन करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर बीजेपी करीब 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है। पार्टी ने अब तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा