Friday, October 10, 2025
Homeभारतकर्नाटक में पैरासिटामोल की इस टैबलेट सहित किन 15 दवाओं पर लगा...

कर्नाटक में पैरासिटामोल की इस टैबलेट सहित किन 15 दवाओं पर लगा बैन, देखें लिस्ट

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने 15 दवाओं और कॉस्मेटिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य की ड्रग टेस्टिंग लेबोरेट्री द्वारा इन दवाओं को ‘मानक गुणवत्ता’ के अनुसार नहीं पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बुधवार को इस संबंध में एक सख्त एडवायजरी जारी की। इसमें संभावित स्वास्थ्य जोखिमों का हवाला देते हुए तत्काल इन दवाओं और कॉस्मेटिक उत्पादों की बिक्री और इस्तेमाल को रोकने को कहा गया है।

मंत्री ने कहा, ‘ये दवाइयां और सौंदर्य प्रसाधन गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहे हैं। मैं सभी केमिस्ट, डॉक्टरों, अस्पतालों और नर्सिंग होम से अपील करता हूं कि वे तुरंत इनकी बिक्री, भंडारण या उपयोग बंद कर दें। यदि आपके पास कोई स्टॉक है, तो बिना देरी किए अपने स्थानीय ड्रग इंस्पेक्टर या असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर को सूचित करें। आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की गई है। इसमें सभी केमिस्ट, थोक विक्रेताओं और चिकित्सा संस्थानों से तुरंत इसका पालन करने और अगर उनके पास इनमें से कोई भी वस्तु है तो अधिकारियों को सूचित करने का अनुरोध किया गया है। आम लोगों को भी इन उत्पादों का उपयोग न करने की चेतावनी दी गई है।

कर्नाटक में किन 15 दवाओं और कॉस्मेटिक उत्पादों पर लगा बैन?

1) कम्पाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन आई.पी. (इंजेक्शन के लिए रिंगर-लैक्टेट सॉल्यूशन) 
2) कम्पाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन आई.पी. (रिंगर का लैक्टेट सॉल्यूशन इंजेक्शन I.P.) RL 
3) पोमोल-650 (पैरासिटामोल टैबलेट I.P. 650 mg) 
4) MITQ Q7 सिरप (Co Enzyme Q10, L-कार्निटाइन, बेनफोटायमाइन, राइबोफ्लेविन, पाइरिडोक्सिन HCL, एस्कॉर्बिक एसिड और विटामिन E सिरप) 
5) पोल्ट्री के लिए ND, IB, IBD और कॉम्बिनेशन वैक्सीन के रिकॉन्स्टट्यूशन (reconstitution) के लिए स्टेराइल डिल्यूएंट (पशु चिकित्सा) मल्टी डोज वायल 200ml 
6) स्पनिफ्लोक्स-OZ टैबलेट (ओफ्लॉक्सासिन और ऑर्निडाजोल टैबलेट IP) 7) PANTOCOAT-DAR (पैंटोप्रेजोल गैस्ट्रो-रेसिस्टेंट और डोमपरिडोन प्रोलॉन्ग्ड रिलीज कैप्सूल IP) 
8) सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन IP 0.9% w/v (NS) 
9) अल्फा लिपोइक एसिड, फोलिक एसिड, मिथाइलकोबालामिन
10) विटामिन B6 और विटामिन D3 टैबलेट (क्रम 9 और 10 की ये दवाईयां वो हैं, जिन्हें ईस्ट अफ्रीकन (इंडिया) ओवरसीज कंपनी द्वारा बनाई जाती हैं।)
11) ओम शांति गोल्ड क्लास KUMKUM
12) पिरासिड-ओ सस्पेंशन (सुक्रालफेट और ऑक्सेटाकेन सस्पेंशन) 
13) ग्लिमिज-2 (ग्लिमेपिराइड टैबलेट आईपी 2एमजी) 
14) आयरन सुक्रोज इंजेक्शन यूएसपी 100एमजी (इरोगेन) 
15) कम्पाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन आई.पी. आरएल (इंजेक्शन आई.पी. के लिए रिंगर लैक्टेट सॉल्यूशन)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा