Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनकन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव गिरफ्तार, 12 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी...

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव गिरफ्तार, 12 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी का आरोप, डीजीपी पिता ने क्या कहा?

बेंगलुरुः कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रान्या को सोमवार रात केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (केआईए) पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने हिरासत में लिया। गौरतलब है कि रान्या राव कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डीजीपी के रामचंद्र राव की बेटी हैं।

रान्या दुबई से लौट रही थीं। उनके पास से 14 किलो सोने की बिस्किट एक बेल्ट में छिपी हुई मिली, जो उनके शरीर से बंधी हुई थी। इसके अलावा 800 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद हुए। मंगलवार को उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गोल्फ देशों के लगातार दौरों से शक जाहिर

 सूत्रों के मुताबिक, रान्या के लगातार विदेश दौरों को लेकर DRI पहले से ही उन पर नजर रख रही थी। इस साल उन्होंने 10 से ज्यादा बार खाड़ी देशों की यात्राएं की थीं। अधिकारी ने बताया, “उनकी कम अवधि की बार-बार यात्रा ने हमें शक में डाल दिया।”

सोमवार को जब वह दुबई से लौटीं, तो वह बिल्कुल आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही थीं। लेकिन तलाशी के दौरान उनके बेल्ट में सोने की छड़ें छुपी मिलीं। अब एजेंसी उनकी पुरानी यात्राओं की CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने पहले भी सोने की तस्करी की थी या नहीं।

जांचकर्ताओं को शक है कि रान्या ने वरिष्ठ नौकरशाहों और आईपीएस अधिकारियों के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल सेवाओं का फायदा उठाकर खुद को जांच से बचाया। एक प्रोटोकॉल अधिकारी उन्हें टर्मिनल पर रिसीव करता था और सरकारी वाहन में बाहर ले जाता था ताकि उनकी व्यक्तिगत तलाशी न ली जाए।

रान्या राव के डीजीपी पिता ने खुद को किया अलग

डीजीपी रामचंद्र राव ने अपनी बेटी की गतिविधियों से दूरी बना ली है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “रान्या ने चार महीने पहले जतीन हुकररी से शादी की थी। उसके बाद से वह हमारे संपर्क में नहीं थी। उसकी या उसके पति के व्यवसाय के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। यह खबर हमारे लिए बहुत बड़ा झटका है। कानून अपना काम करेगा।”

यह पहली बार नहीं है जब रान्या का परिवार विवादों में घिरा है। 2014 में जब रामचंद्र राव आईजीपी (सदर्न रेंज) थे, तब मैसूर पुलिस पर केरल के एक जौहरी ने 2 करोड़ रुपये जब्त करने के बाद सिर्फ 20 लाख रुपये की आधिकारिक एंट्री करने का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच सीआईडी ने की थी, जिसके बाद राव के गनमैन को डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा