Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनकंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट आई सामने

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की नई रिलीज डेट आई सामने

नई दिल्ली: बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, और अब यह इंतजार खत्म होने वाला है। कंगना ने सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। कंगना ने सोमवार को यह जानकारी दी कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है और अब ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कंगना रनौत ने फिल्म के पोस्टर के साथ इस खबर को साझा किया, जिसमें फिल्म के प्रमुख कलाकार भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, और मिलिंद सोमन जैसे सितारे भी दिखाई दे रहे हैं।

कंगना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “17 जनवरी 2025, देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वह क्षण जिसने भारत की नियति बदल दी। इमरजेंसी फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।”

इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है फिल्म

यह फिल्म इंदिरा गांधी के जीवन और आपातकाल की घटनाओं पर आधारित है।  फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। खास बात यह है कि कंगना ने इस फिल्म के निर्देशन की भी जिम्मेदारी खुद उठाई है। फिल्म दर्शाती है कि कैसे भारत में 1975 से 1977 के बीच नागरिक अधिकारों और प्रेस की स्वतंत्रता पर गंभीर प्रतिबंध लगाए गए थे।

 विवाद और सेंसर बोर्ड की मंजूरी

इमरजेंसी फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन विवादों के कारणों से इसकी रिलीज में कई बार देरी हुई। ट्रेलर रिलीज के बाद सिख समुदाय ने फिल्म के कुछ दृश्य और ऐतिहासिक तथ्यों पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद इसके पंजाब, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में बैन की मांग उठने लगी।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) और अकाल तख्त ने आरोप लगाया कि फिल्म सिखों का चरित्र हनन करने का प्रयास करती है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से इसके लिए कंगना और फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा गया। नोटिस के जरिए फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दिखाने वाले सीन हटाने के लिए कहा गया। पंजाब और हरियाणा कोर्ट में याचिका दायर कर पंजाब में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग भी की गई। कहा गया कि फिल्म अन्य देशों में सिखों के प्रति नफरत पैदा करने का मनोवैज्ञानिक हमला है, जिस पर सरकार को पूर्व संज्ञान लेकर रोक लगानी चाहिए।

विवादों के बीच सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को प्रमाणपत्र मिलने के मामला भी लटका रहा जिसके बाद मेकर्स ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया था कि वह किसी भी आपत्ति को गंभीरता से लेकर फिल्म को मंजूरी दे। 17 अक्टूबर को कंगना ने बताया था कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से प्रमाणपत्र मिल गया है और जल्द ही रिलीज की नई तारीख बताई जाएगी।

अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदवालों के साथ ‘यूए’ सर्टिफिकेट दिया है। बोर्ड ने फिल्म में कुछ दृश्य हटाने या बदलने के लिए कहा है, खासकर उस दृश्य को जिसमें पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बांग्लादेशी शरणार्थियों पर हमला दिखाया गया था। इसके अलावा, फिल्म में कुछ ऐतिहासिक तथ्यों को लेकर भी आपत्ति जताई गई थी, जिसके लिए फिल्म निर्माताओं को सत्यापित स्रोत देने की शर्त रखी गई है।

‘इमरजेंसी’ के कलाकार

‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा श्रेयस तलपड़े को अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में, अनुपम खेर को प्रमुख भूमिका में और मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी को भी अहम किरदारों में देखा जाएगा। फिल्म के स्क्रिप्ट लेखक रितेश शाह हैं।  श्रेयस तलपड़े ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद टीम को बेहद खुशी है। कंगना के फैंस अब 17 जनवरी 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा