Friday, October 10, 2025
Homeभारतज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में मिले थे 6 गनर, हर जगह मिलती...

ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में मिले थे 6 गनर, हर जगह मिलती थी VVIP सिक्योरिटी; चौंकाने वाला दावा

नई दिल्ली: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। दरअसल, दावा किया जा रहा है कि ज्योति को पाकिस्तान में वीवीआई सुरक्षा मिल रही थी।  एक स्कॉटिश व्लॉगर ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है।  इसमें ज्योति पाकिस्तान के मशहूर अनारकली बाजार में घूमती हुई दिख रही है।  ज्योति की सुरक्षा में तैनात कई गार्ड भी दिखे। 

स्कॉटलैंड के यूट्यूबर कैलम अब्रॉड पाकिस्तान घूमने गए थे। इसी दौरान ज्योति भी पाकिस्तान में थी। ज्योति और कैलम एक ही समय पर लाहौर के अनारकली बाजार में घुमने निकले थे और दोनों एक-दूसरे से टकरा गए।  ज्योति और कैलम के बीच इस दौरान बातचीत भी हुई।  कैलम ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर किया है।  इसमें ज्योति कई सुरक्षाकर्मियों से घिरी हुई दिख रही है।  उनके हाथ में एएके47 भी दिखाई दी। 

पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अदालत में पेश होगी ज्योति

ज्योति ​​की नौ दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को हरियाणा की हिसार अदालत में पेश किया जाएगा।  पुलिस इससे पहले भी दो बार ज्योति मल्होत्रा को रिमांड पर ले चुकी है और तीसरी बार उसे अदालत में पेश करेगी।  मल्होत्रा उन 12 लोगों में शामिल थी जिन्हें जासूसी के संदेह में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। 

वह एक यूट्यूब चैनल चलाती थी और उसके खिलाफ 16 मई को सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।  बताया गया कि वह नवंबर 2023 से पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी।  भारत ने कथित तौर पर जासूसी में लिप्त होने के कारण 13 मई को दानिश को निष्कासित कर दिया था। 

पाकिस्तान के साथ और भी देशों में गई थी ज्योति

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), खुफिया ब्यूरो और सैन्य खुफिया अधिकारियों ने भी मल्होत्रा से पूछताछ की है।  जांच से पता चला है कि वह पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और कुछ अन्य देशों में गई थी।  पुलिस ने कहा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी मल्होत्रा को एक एसेट के रूप में विकसित कर रही थी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा