Friday, October 10, 2025
Homeविश्वफ्रांस: हाई स्पीड रेल नेटवर्क के दुरुस्त होने के ठीक बाद दूरसंचार...

फ्रांस: हाई स्पीड रेल नेटवर्क के दुरुस्त होने के ठीक बाद दूरसंचार लाइन पर हमला, देश के 3 टेलीकॉम ऑपरेटर प्रभावित

पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 में पहले देश की हाई स्पीड रेल नेटवर्क को निशाना बनाने के बाद अब दूरसंचार लाइनों को प्रभावित किया गया है।

फ्रांस की सरकार ने कहा है कि दूरसंचार लाइनों पर हुए हमले के कारण देश के कई क्षेत्रों में टेलीकॉम कंपनियों के फाइबर और मोबाइल फोन लाइनों को नुकसान हुआ है। डिजिटल मामलों की राज्य सचिव मरीना फेरारी ने इस हमले की निंदा की है और कहा है कि सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

इससे पहले फ्रांस के हाई स्पीड रेल नेटवर्क को टारगेट किया गया था जिसमें लाइन नोड्स को तोड़ा गया था और उसमें आग लगाई गई थी। बता दें कि सोमवार सुबह को रेल सेवाएं को बहाल कर दिया गया है जिसके बाद दूरसंचार लाइनों को प्रभावित किया गया है।

परिवहन मंत्री पैट्रिस वर्गीटे के अनुसार, इस हमले के चलते रेल सेवा बुरी तरह से ठप हुई थी जिसमें आठ लाख लोग प्रभावित हुए थे। इन प्रभावित लोगों में एक लाख लोग ऐसे हैं जिनकी ट्रेन भी रद्द हुई है।

छह प्रशासनिक विभाग हुए हैं प्रभावित-दावा

हालांकि इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है कि इस तोड़फोड़ के कारण दूरसंचार पर इसका कितना प्रभाव पड़ा है। यही नहीं यह भी साफ नहीं हो पाया है कि इसका कितना असर पेरिस ओलंपिक पर पड़ा है।

दावा है कि इस हमले के कारण ओलंपिक फुटबॉल और नौकायन प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने वाले मार्सिले के आसपास के क्षेत्र सहित कम से कम छह प्रशासनिक विभाग प्रभावित हुआ है।

ये पढ़ें : पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेस को लेकर क्यों शुरू हुआ है विवाद

इन दूरसंचार ऑपरेटरों की सेवाएं हुई हैं प्रभावित

फ्रांस के टेलीकॉम ऑपरेटर्स बौयग्स, फ्री और एसएफआर ने उनकी सेवाएं प्रभावित होने की जानकारी दी है। कंपनियों ने कहा है कि उनकी टीम सेवाओं को बहाल करने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक 24: कौन हैं मनु भाकर जिन्होंने निशानेबाजी में पदक जीतकर रचा है इतिहास? परिवार वालों ने क्या कहा

एसएफआर के अनुसार, फ्रांस के पांच हिस्सों में उसके लंबी दूरी के नेटवर्क पर असर पड़ा है लेकिन नेटवर्क रीरूटिंग के कारण प्रभाव काफी कम रहा है।

वामपंथी कार्यकर्ता हुआ है गिरफ्तार

शुक्रवार को फ्रांस के पुलिस ने हाई-स्पीड रेल नेटवर्क में तोड़फोड़ के आरोप में एक वामपंथी कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। उत्तरी फ्रांस के ओइसेल से गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ता के पास से एसएनसीएफ तकनीकी परिसर की चाबियां और अन्य सामान मिले हैं। यही नहीं पुलिस को उसके पास से वामपंथी आंदोलन से जुड़ी चीजें भी मिली हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा