HomeरोजगारJPSC ने झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट JET के लिए निकाले आवेदन, 6 अक्टूबर...

JPSC ने झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट JET के लिए निकाले आवेदन, 6 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

JPSC ने JET परीक्षा के लिए आवेदन निकाले हैं। इसके लिए आवेदन करने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

Jharkhand Eligibility Test JET 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन निकाले हैं। इसके लिए आवेदन 16 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर तय की गई है। आवेदन रात को 11 बजकर 45 मिनट तक कर सकेंगे। वहीं फीस जमा करने के लिए अंतिम तारीख 7 अक्टूबर है। इस दिन शाम 5 बजे तक ही फीस जमा कर सकेंगे।

आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसमें संशोधन 8-10 तारीख के बीच कर सकते हैं। संशोधन 10 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक ही कर सकेंगे। इसके तहत अभ्यर्थी विभिन्न विषयों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

झारखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर या पीएचडी में दाखिला लेने के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है। ऐसे में अगर प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करना होगा।

JET परीक्षा के लिए क्या है योग्यता?

JET परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है। इसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री तय की गई है। इसके साथ ही इसमें 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य किए गए हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इसके लिए आवेदन करने से पहले इससे संबंधित जारी की गई अधिसूचना जरूर पढ़ें।

JET परीक्षा से संबंधित जारी की गई अधिसूचना में विषयवार जानकारी दी गई है। इसके साथ ही अन्य जरूरी जानकारी भी दी गई है।

यह भी पढ़ें – UPPSC ने एपीओ के पदों पर निकाली भर्ती, लॉ ग्रेजुएट कर सकेंगे आवेदन

इसके लिए 3 घंटे में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में पेपर-1 में 50 प्रश्न और पेपर-2 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर-1 में जहां टीचिंग एप्टीट्यूड, रिसर्च एप्टीट्यूड आदि पूछा जाएगा। वहीं, पेपर-2 में संबंधित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए सभी प्रश्न करने अनिवार्य हैं। इस भर्ती हेतु आवेदन करते समय विषय का कोड भरना होता है।

क्या है आवेदन शुल्क?

JET परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपये रखा गया है। पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये रखा गया है।

एससी, एसटी, दिव्यांग व थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें – MPESB ने पुलिस कांस्टेबल के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

ऐसे में अगर इससे संबंधित योग्यता रखते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी झारखंड में पीएचडी करने और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के योग्य हो जाएंगे।

अगर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो https://www.jpscexam.com/ की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लिंक 16 सितंबर से एक्टिवेट हो गई है। हालांकि, इसके लिए परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version