Friday, October 10, 2025
Homeविश्वअनाधिकृत बंदूक मामले में जो बाइडन के बेटे हंटर दोषी करार, क्या...

अनाधिकृत बंदूक मामले में जो बाइडन के बेटे हंटर दोषी करार, क्या अमेरिकी राष्ट्रपति देंगे माफी?

वाशिंगटनः  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन को अनाधिकृत बंदूक रखने के आपराधिक मुकदमे में दोषी करार दिया गया है। हंटर बाइडन पर आरोप है कि अक्टूबर 2018 में हथियार खरीदते समय उन्होंने अपनी नशे की लत की बात छिपाई थी। डेलावेयर कोर्ट ने हंटर को तीन आरोपों में दोषी ठहराया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में.38 कैलिबर रिवॉल्वर खरीदते समय हंटर ने झूठ बोला था कि वह अवैध रूप से क्रैक कोकीन का नशा नहीं करते। वकील और लॉबिस्ट से कलाकार बने हंटर बाइडन मुकमदे में एक हफ्ते तक अदालत में पेश नहीं हुए, लेकिन उनकी माँ जिल बाइडन कई दिनों तक कोर्ट में मौजूद रहीं। अब अदालत के सजा का इंतजार है। रिपोर्टों की मानें तो हंटर को 25 साल तक की सजा हो सकती है।

मामले में हंटर पर सितंबर 2023 में आरोप तय किए गए थे। जिसकी जांच डेलावेयर के ट्रंप द्वारा नियुक्त अमेरिकी वकील डेविड वीस कर रहे थे। बाइडन ने उन्हें राष्ट्रपति बनने के बाद भी पद पर बनाए रखा और मामले को आगे बढ़ाने के लिए पूरी छूट दी थी। डेलावेयर में एक संघीय अदालत में अभियोग दायर किया गया था और हंटर पर तीन मामलों का आरोप लगाया गया। पहले दो आरोपों में अधिकतम 10-10 साल की सज़ा और तीसरे में 5 साल की सजा का प्रावधान है।

क्या हंटर बाइडन जाएंगे जेल?

अमेरिकी इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी राष्ट्रपति के बेटे को दोषी ठहराया गया है। ये सालों से उनके खिलाफ चल रही ड्रग्स लेने की बातों का नतीजा है। लेकिन चूंकि यह उनका पहला अपराध है, इसलिए जेल जाने की संभावना कम है।

विशेषज्ञों का कहना है कि शायद हंटर को प्रोबेशन (परीक्षाधीन रहना) पर रखा जाएगा और उन्हें समाजसेवा करनी होगी। जेल की सजा आम तौर पर बार-बार अपराध करने वालों को मिलती है। और हंटर का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। माना जा रहा है कि हंटर को एक साल से कम की सजा सुनाई जाए। उन्हें किसी ऐसी जेल में रखा जाए, जहां ज्यादा सख्ती नहीं होती और कम पाबंदियां होती हैं। ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि हंटर राष्ट्रपति के बेटे हैं। उन्हें सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा मिलती है, जिसकी वजह से उन्हें जेल में रखना मुश्किल हो सकता है।

हंटर को हल्की सजा दिए जाने की यह भी वजह बताई जा रही है कि उन्होंने नशे की लत छोड़ दी है। हालांकि उनके वकीलों को इसका कोई बड़ा फायदा नहीं हुआ। क्योंकि जज मैरीएलेन नोरिका वकीलों पर सुनवाई के दौरान सख्त थीं। इसलिए हो सकता है कि वो हंटर बाइडन को ज्यादा सजा दें। सजा का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन कुछ हफ्तों में फैसला आने की उम्मीद है। सजा सुनाए जाने के बाद, बिडेन जूनियर के पास फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 30 दिन का समय होगा।

बेटे हंटर को माफी देंगे राष्ट्रपति जो बाइडन?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपने बेटे हंटर से मिलने के लिए डेलावेयर गए थे जहाँ मुकदमा चल रहा था। बाइडन ने उन्हें गले लगाया और बाद में एक बयान में उनके लिए अपने “प्यार और समर्थन” की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति हूं, लेकिन एक पिता भी हूं। बहुत से परिवारों ने अपनों को नशे से लड़ते देखा है। ये गर्व की बात है कि मेरा बेटा अब ठीक हो रहा है और मजबूत बना है।

हालांकि उन्होंने एक बयान में यह भी कहा कि अगर बेटे को दोषी ठहराया गया तो वह उसे माफी नहीं देंगे। एबीसी न्यूज के साथ बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया था कि क्या वह डेलावेयर प्रांत में अपने बेटे पर चल रहे मुकदमे के फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सीधे-सीधे कहा, “हां।” बाइडन का यह बयान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के व्यवहार के विपरीत हैं, जिन पर कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं और वह पहले ही संकेत दे चुके हैं कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो उनके खिलाफ आये फैसलों को पलट देंगे।

कर चोरी में भी हंटर पर हुआ था मुकदमा

सिंतबर में गन से जुड़े मामले में आरोप तय होने के बाद दिसंबर में हंटर बाइडन पर कर चोरी का भी आरोप लगा था। करों की न्याय विभाग की जांच से संबंधित 9 मामलों में कैलिफोर्निया की अदालत ने दोषी ठहराया था। हंटर बाइडन पर कर दाखिल करने और भुगतान करने में विफलता, कर मूल्यांकन से बचने और गलत या धोखाधड़ी कर रिटर्न दाखिल करने का आरोप लगा था। दूसरे आपराधिक मामले में हंटर पर आरोप था कि वे 2016 और 2019 के बीच संघीय करों में कम से कम 14 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान नहीं करने की योजना बना रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा