Saturday, October 11, 2025
Homeविश्वजो बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हुए, कमला हैरिस...

जो बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हुए, कमला हैरिस को दिया समर्थन…डोनाल्ड ट्रंप क्या बोले?

वॉशिंगटन: जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से खुद को अलग करने का ऐलान कर दिया है। इसकी अटकलें हालांकि पिछले कई दिनों से लगातार लगाई जा रही थी। रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टीवी डिबेट के बाद से बाइडन के पार्टी के अंदर से ही उनके खिलाफ आवाज उठने लगी थी। इन सबके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन लगातार खुद को दोबारा चुनाव लड़ने के लिए फिट साबित करने की कोशिश में जुटे थे। हालांकि, उन पर लगातार इस रेस से बाहर होने का दबाव बढ़ रहा था। बाइडन ने अपना नाम वापस लेने के साथ-साथ उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेट उम्मीदवार बनाए जाने का समर्थन भी किया है।

पार्टी के हित में लिया फैसला: बाइडन

राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ चुनाव अभियान से हट रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश व डेमोक्रेटिक पार्टी के सर्वोत्तम हित में मैं यह फैसला कर रहा हूं।

81 वर्षीय बाइडन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उनकी जगह डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार नामांकित करने का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘मैं कमला को हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन देता हूं। डेमोक्रेट को अब एक साथ आकर डोनाल्ड ट्रम्प को हराने का समय आ गया है।’

कमला हैरिस बनेंगी पहली भारतीय-अमेरिकी उम्मीदवार!

अगस्त में होने वाले कन्वेंशन में कमला हैरिस को अगर डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से नामांकित किया जाता है, तो वह व्हाइट हाउस के लिए नामांकन हासिल करने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला और पहली भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगी।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने देशवासियों को संबोधित एक पत्र में लिखा, ‘पिछले साढ़े तीन वर्षों में, हमने एक राष्ट्र के रूप में बहुत प्रगति की है। आज, अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है। हमने अपने राष्ट्र के पुनर्निर्माण, वरिष्ठ नागरिकों के लिए दवा की लागत कम करने और रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकियों के लिए सस्ती स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करने में रिकॉर्ड खर्च किया है। हमने 30 वर्षों में पहला बंदूक सुरक्षा कानून पारित किया।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘सुप्रीम कोर्ट में पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला को नियुक्त किया और दुनिया के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण जलवायु कानून पारित किया। मुझे पता है कि आप अमेरिकी लोगों के बिना यह सब संभव नहीं हो पाता। हमने साथ मिलकर सदी में एक बार आने वाली महामारी और महामंदी के बाद के सबसे बुरे आर्थिक संकट पर विजय प्राप्त की है। हमने अपने लोकतंत्र की रक्षा की है और उसे बनाए रखा और दुनिया भर में अपने गठबंधनों को पुनर्जीवित और मजबूत किया है।’

‘मेरा चुनाव लड़ने का इरादा लेकिन ये पार्टी के हित में नहीं’

बाइडन ने कहा, ‘आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मेरा इरादा फिर से चुनाव लड़ने का रहा है, लेकिन अब मेरा मानना ​​है कि मेरे लिए यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं इस होड़ से बाहर हो जाऊं और अपने शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करूं।’

यह भी पढ़ें- जो बाइडन की ‘फिटनेस’ पर सवाल! पहले जेलेस्की को ‘प्रिसिडेंट पुतिन’ कहा, फिर कमला हैरिस को ‘ट्रंप’ बोल गए

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं उन सभी के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे फिर से निर्वाचित होते देखने के लिए इतनी मेहनत की है। मैं इस काम में असाधारण भागीदार होने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं अमेरिकी लोगों का आभार जताता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास और भरोसा जताया।’

बाइडन के फैसले पर डोनाल्ड ट्रंप क्या बोले?

इस साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा। चुनाव में जीत हासिल करने वाले को अगले साल 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाएगी। अमेरिका में मुख्य रूप से रिपब्लिकन व डेमोक्रेटिक पार्टियां ही राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होती हैं।

बाइडन के चुनाव से पीछे हटने पर रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि बाइडन कभी भी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए फिट नहीं थे और निश्चित रूप से वो राष्ट्रपति पद के लिए भी फिट नहीं हैं, न कभी थे।

ट्रंप ने बाइडन को ‘कपटी’ भी बताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, ‘कपटी जो बाइडन हमारे राष्ट्र के इतिहास में अब तक के सबसे खराब राष्ट्रपति हैं। उन्होंने हमारे देश को नष्ट करने के लिए हमारी दक्षिणी सीमा से लेकर, ऊर्जा प्रभुत्व, राष्ट्रीय सुरक्षा, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा और बहुत कुछ क्षेत्रों में हर संभव प्रयास किया है। डिबेट में उनका सफाया कर दिया गया था, और अब भ्रष्ट और कट्टरपंथी डेमोक्रेट उन्हें किनारे कर रहे हैं। वह शुरू से ही सेवा करने के लायक नहीं थे, लेकिन उनके आसपास के लोगों ने अमेरिका से झूठ बोला। अब वामपंथी जो भी सामने रखेंगे वह भी वैसा ही होगा। अमेरिका को फिर से महान बनाएं!’

ट्रंप ने ये भी दावा किया कि बाइडन को कोविड नहीं हुआ था। ट्रंप ने कहा, ‘क्या कोई ये बात मान रहा है कि बाइडन को कोविड था। वह डिबेट के बाद से ही बाहर होना चाह रहे थे। जो बाइडन सेवा के लिए फिट नहीं हैं। वे हमारे देश को बर्बाद कर रहे हैं।’

(समाचार एजेंसी IANS इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा