Friday, October 10, 2025
Homeभारतजयपुर में सीएनजी से भरे टैंकर से ट्रक की टक्कर, 7 लोग...

जयपुर में सीएनजी से भरे टैंकर से ट्रक की टक्कर, 7 लोग जिंदा जले, 40 गाड़ियां खाक

जयपुर: जयपुर में शुक्रवार सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक ट्रक ने सीएनजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। इससे भीषण आग लग गई और 7 लोग जिंदा जल गए। 30 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर फट गया और आग लग गई।

अजमेर हाईवे पर हुए इस हादसे में 40 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए। टैंकर के पीछे चल रही स्लीपर बस भी जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति के बारे में डॉक्टरों से बात की।

10 किलोमीटर दूर तक सुना गया धमाका

अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रक की टक्कर से केमिकल से भरे टैंकर में आग लगी। धमाका 10 किलोमीटर दूर तक सुना गया।

सूत्रों की मानें तो आग इतनी भीषण थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन पूरी तरह जल गए और कई ईंधन टैंक रुक रुक कर फटते रहे। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं।

घटना में कई चालक झुलस गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। अब तक 10 घायलों को गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

30 से अधिक एंबुलेंस और दमकल गाड़ियों की ली गई मदद

चारों ओर फैलती आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था। अधिकारियों ने आग को और फैलने से रोकने के लिए राजमार्ग के नीचे से गुजरने वाली एलपीजी पाइपलाइन को भी बंद कर दिया।
इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया।

यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। विस्फोट और आग के बाद राजमार्ग बंद है। 30 से अधिक एंबुलेंस और दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। इलाके में रसायन और आग फैलने के कारण बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण रहा है। समाचार लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी है।

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा