Wednesday, October 15, 2025
Homeभारतजनसुराज ने राघोपुर से तेजस्वी के खिलाफ चंचल सिंह को बनाया उम्मीदवार,...

जनसुराज ने राघोपुर से तेजस्वी के खिलाफ चंचल सिंह को बनाया उम्मीदवार, पीके नहीं लड़ेंगे चुनाव

जनसुराज पार्टी ने राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी यादव के खिलाफ चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पीके विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पहले इस सीट पर पीके के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे।

पटनाः जनसुराज पार्टी ने मंगलवार, 14 अक्टूबर को राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी यादव के खिलाफ चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही यह निर्णय भी हो गया है कि प्रशांत किशोर इस बार विधानसभा चुनाव में नहीं उतरेंगे।

इससे पहले 13 अक्टूबर (सोमवार) को पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। हालांकि राघोपुर सीट से उम्मीदवार नहीं घोषित किया था। ऐसे में इस सीट को लेकर काफी गहमागहमी थी कि पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर तेजस्वी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे। हालांकि इन अटकलों पर अब विराम लग गया है।

प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी ने राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए 116 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जनसुराज की पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। वहीं, दूसरी लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे।

उन्होंने कहा कि शेष सीटों के लिए बाद में आवेदन किए जाएंगे। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि घोषित किए गए उम्मीदवारों की सूची में 31 अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं। वहीं, 21 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग और 21 मुस्लिम समुदाय से आते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि उम्मीदवारों का चयन पार्टी द्वारा समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व को दर्शाता है।

वहीं, पार्टी ने नालंदा की हरनौत सीट से कमलेश पासवान को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट सीएम नीतीश कुमार का गढ़ मानी जाती है। हालांकि, नीतीश कुमार ने अपने 3 दशक के राजनैतिक करियर में कभी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है। वहीं, पार्टी द्वारा जारी की गई दूसरी लिस्ट में अधिवक्ता अभय कांत झा का नाम है। अभय को भागलपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

जनसुराज के अन्य उम्मीदवार

जनसुराज पार्टी के अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी नसरुल्ला खान हैं। उन्हें रोहतास की नोखा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, शशिकांत को फुलवारी से और डॉ शाहनवाज को सिवान जिले की बड़हरिया सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। वहीं, जाने-माने अर्थशास्त्री नवल किशोर को बथनाहा से उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके अलावा बक्सर सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री केके तिवारी के बेटे तथागत हर्षवर्धन को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, पार्टी द्वारा घोषित किए गए मुस्लिम चेहरों में मोहम्मद इकरामुल हक, नाज अहमद खान उर्फ पप्पू खान और आमिर हैदर को उम्मीदवार बनाया गया है।

बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव प्रस्तावित हैं। इसके लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी।

गौरतलब है कि एनडीए गठबंधन में सीटों का बंटवारा तय हो गया है। जेडीयू-भाजपा 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा को 6-6 सीटें दी गई हैं।

हालांकि, महागठबंधन में सीटों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। कांग्रेस और राजद के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। इंडिया ब्लॉक में राजद, कांग्रेस के अलावा जेएमएम, वाम दल और वीआईपी शामिल है।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा