Wednesday, September 10, 2025
HomeभारतJ&K में लगातार बारिश से बदतर हुए हालात, खतरे के निशान को...

J&K में लगातार बारिश से बदतर हुए हालात, खतरे के निशान को पार कीं चिनाब, झेलन और तवी; स्कूल-कॉलेज भी बंद

इस बीच, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल रोड और सिंथन टॉप बंद होने से स्थिति और भी खराब हो गई है। कश्मीर घाटी में फलों, सब्जियों और अन्य जरूरी सामानों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है क्योंकि यही राजमार्ग क्षेत्र के लिए एकमात्र आपूर्ति लाइन है।

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। पूरे केंद्र शासित प्रदेश में नदियाँ और नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सभी स्कूल और शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है, जबकि कश्मीर को देश से जोड़ने वाला एकमात्र सड़क मार्ग श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल रोड और सिंथन टॉप बंद हो गया है।

जम्मू-कश्मीर में कल से लगातार बारिश हो रही है। जम्मू क्षेत्र में सुबह से बारिश हो रही थी, जबकि कश्मीर घाटी में शाम को शुरू हुई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 5.30 बजे तक जम्मू-कश्मीर में अच्छी-खासी बारिश दर्ज की गई है।

सबसे ज्यादा बारिश रियासी (203 मिमी), कटरा (193 मिमी) और बटोत (157.3 मिमी) में हुई है। जम्मू में 81 मिमी, रामबन में 82 मिमी, बनिहाल में 95 मिमी और श्रीनगर में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर, अलर्ट जारी

लगातार बारिश के कारण जम्मू क्षेत्र की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। चिनाब और कश्मीर की झेलम नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जम्मू और उधमपुर में चिनाब नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि जम्मू शहर में तवी, चिनाब, बसंतर और उझ नदियों ने भी बाढ़ अलर्ट का निशान पार कर लिया है। अधिकारियों ने लाउडस्पीकर के जरिए जम्मू शहर में अलर्ट जारी किया है।

उधर, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में वैशो नाले, शेषनाग नाले और लिद्दर नाले भी खतरे के निशान को पार कर गए हैं। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मौसम विशेषज्ञ आदिल मकबूल ने कहा कि श्रीनगर में झेलम नदी का जलस्तर भी आज दोपहर तक बाढ़ की चेतावनी के निशान को पार कर सकता है। वहीं, मंडलायुक्त, कश्मीर, अंशुल गर्ग ने लोगों से सावधानी बरतने और जल निकायों के पास न जाने की अपील की है। प्रशासन की टीमें स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं और आपातकालीन योजनाएं भी तैयार हैं।

राजमार्ग बंद, सब्जियों के दाम बढ़े

इस बीच, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल रोड और सिंथन टॉप बंद होने से स्थिति और भी खराब हो गई है। कश्मीर घाटी में फलों, सब्जियों और अन्य जरूरी सामानों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है क्योंकि यही राजमार्ग क्षेत्र के लिए एकमात्र आपूर्ति लाइन है।

मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों के लिए जम्मू, कठुआ, रियासी, डोडा, उधमपुर, राजौरी और रामबन में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। विभाग ने संवेदनशील जगहों पर बादल फटने, भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की भी चेतावनी दी है।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा