Thursday, October 9, 2025
Homeभारतजम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से तबाही! डोडा में बादल फटा, कम से...

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से तबाही! डोडा में बादल फटा, कम से कम 4 की मौत; भूस्खलन से सड़कें बंद

श्रीनगरः जम्मू में कई इलाकों में लगातार बारिश से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं जिससे कई सड़कें बंद हो गई हैं। डोडा जिला इनमें सबसे प्रभावित है।  डोडा जिले में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को जिले में बाढ़ की तस्वीरें आईं हैं।

इंडिया टुडे ने अधिकारियों के हवाले से लिखा कि डोडा जिले में भारी बारिश के चलते 10 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए। जम्मू के कठुआ, सांबा, रामबन, किश्तवाड़ जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की थी।

वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से लिखा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 250 किलोमीटर तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। ये कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाए गए हैं क्योंकि सुबह रामबन जिले के चंदरकेट, केला मोड़ और बैटरी चश्मा में पहाड़ियों से पत्थर गिरने की खबरें आई हैं।

अधिकारी के मुताबिक, कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले एकमात्र बारहमासी हाइवे पर जम्मू के उधमपुर और कश्मीर के काजीकुंड में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

प्रशासन द्वारा जम्मू के विभिन्न जिलों के लिए भारी बारिश के चलते हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक जम्मू में यह मौसम पश्चिमी विक्षोभ और क्षेत्र में बने मानसून के कारण बना है। यहां पर बारिश सोमवार रात 10 बजे के करीब शुरू हुई थी और मंगलवार को लगभग 8-9 बजे तक जारी रहने की संभावना है। 

कठुआ और सांबा जिलों में 140 मिमी की बारिश दर्ज की गई है। अगले 24 घंटे बेहद अहम रहने वाले हैं और बुधवार से मौसम में सुधार होने की उम्मीद है। यहां पर 30 अगस्त से 1 सितंबर तक फिर से मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 

जम्मू के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यहां पर करीब 68 सड़कें बंद की गई हैं जिनमें 3 राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं। 

केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस बाबत एक्स पर एक पोस्ट किया और सूचना दी कि उन्होंने जिला कलेक्टर हरविंदर सिंह से बात की जिन्होंने भालेसा के चरवा क्षेत्र में भीषण बाढ़ के बारे में बताया। 

उन्होंने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा “अब तक इस अचानक आई बाढ़ से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है और  मेरे कार्यालय को नियमित रूप से अपडेट भेजे जा रहे है। “

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के बीच ट्रैफिक की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है।

यहां पर लगभग सभी नदियां खतरे के निशान के ऊपर या करीब बह रही हैं। इस कारण से निचले इलाकों में पानी भर गया है और सड़कें जलमग्न हो गई हैं।

जम्मू की बाढ़ की भयावह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के चलते सड़कें बंद हो गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा