Friday, October 10, 2025
Homeभारतजम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हमला: आतंकियों को पकड़ने के लिए...

जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हमला: आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी, ड्रोन सहित एफएसएल की टीमें शामिल

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को एक बस पर हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। हमले के बाद बस खाई में गिर गई थी। घटना में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए हैं। रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने सोमवार को बताया कि कल शाम जिले के पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद बस का चालक नियंत्रण खो बैठा।

इसके बाद बस खाई में गिर गई, जिससे 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। हमला उस समय हुआ जब बस शिव खोरी मंदिर से माता वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा शहर लौट रही थी। स्थानीय लोगों की मदद से सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया।

वैष्णो देवी श्रद्धालुओं की बस पर हमले के बड़े अपडेट

1. आतंकियों के लिए तलाशी अभियान के तहत जिस स्थान पर हमला हुआ था उसके आसपास खोज के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा, एफएसएल की एक टीम भी सर्च ऑपरेशन में शामिल हो गई है।

2. सूत्रों के अनुसार बस पर हमले में दो से तीन आतंकी शामिल थे। आतंकवादी उसी समूह का हिस्सा हैं जिन्होंने पिछले महीने राजौरी और पुंछ में अन्य हमलों को अंजाम दिया था। आतंकवादी घने जंगलों में छिपे हुए थे और रविवार को घात लगाकर बस पर हमला कर दिया।

3. अधिकारियों ने कहा, ‘कल (रविवार) रात 8.10 बजे तक बचाव अभियान पूरा हो गया। घायलों को रियासी और जम्मू शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। तीर्थयात्रियों की पहचान की जा रही है, क्योंकि वे सभी जम्मू-कश्मीर के बाहर के हैं। घटनास्थल पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ का संयुक्त मुख्यालय स्थापित किया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए बहुआयामी अभियान चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस कायराना हमले में शामिल आतंकवादी राजौरी, रियासी और पुंछ के ऊपरी इलाकों में छिपे हुए हैं।’

4. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार हमले में जीवित बचे लोगों ने बताया कि हमले के बाद बस के खाई में गिरने के बावजूद आतंकवादियों ने बस पर गोलीबारी जारी रखी। जीवित बचे एक व्यक्ति ने कहा कि आतंकवादी खाई में उतर आए और कई मिनटों तक गोलीबारी करते रहे, जबकि यात्री यह जताने के लिए चुप रहे कि वे सभी मारे गए हैं।

5. निर्दोष तीर्थयात्रियों पर हमले की व्यापक रूप से निंदा की गई है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने एक्स-पोस्ट पर कहा, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्थिति का जायजा लिया है और मुझे लगातार स्थिति पर नज़र रखने को कहा है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें जल्द ही सज़ा दी जाएगी। माननीय प्रधानमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल और सहायता प्रदान की जाए।’

6. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी रियासी में जमीनी हालात पर अपडेट जारी किया। एक्स पर एक पोस्ट उन्होंने कहा कि स्थानीय जम्मू-कश्मीर प्रशासन घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि तीर्थयात्रियों पर इस हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

7. वहीं जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, ‘कायर पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और हमारे अर्धसैनिक बलों का सामना नहीं कर सकते। इस दुस्साहस को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को अपने अपराध की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’ जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने भी इसे “कायराना हमला” करार देते हुए सरकार से पीड़ित परिवारों की मदद की अपील की है।

(समाचार एजेंसी IANS इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा