Friday, October 10, 2025
Homeभारतजयपुर सीरियल ब्लास्ट मामले में चार आरोपी दोषी करार, इस दिन होगा...

जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामले में चार आरोपी दोषी करार, इस दिन होगा सजा का ऐलान

साल 2008 में हुए जयपुर में सीरियल ब्लास्ट मामले में शुक्रवार को कोर्ट ने चार आरोपियों पर दोषी करार दिया है। कोर्ट ने शाहबाज, सरवर आजमी, मोहम्मद कैफ समेत चार लोगों को दोषी करार दिया है।

बता दें कि 13 मई 2008 को जयपुर में आठ सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। इस हादसे में 71 लोगों की मौत हुई थी और 180 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। सीरियल बम ब्लास्ट के दौरान चांदपोल के हनुमान मंदिर के बाहर जिंदा बम मिले थे। इसी मामले में कोर्ट ने 4 आरोपियों को दोषी करार दिया है।। इस घटना के बाद चांदपोल के रामचंद्र मंदिर के पास जिंदा बम बरामद हुए थे। मामले की जांच में जुटी एजेंसियों ने चार आरोपियों को इस जिंदा बम मामले में गिरफ्तार किया था।

29 मार्च को इस मामले में फैसला आना था। लेकिन तकनीकी कारणों से यह टल गया था। आखिरकार, चार अप्रैल को कोर्ट ने चारों आरोपियों को दोषी करार दे दिया। अब सात अप्रैल को अदालत उनकी सजा पर फैसला सुनाएगी।

पहले भी हो चुका है फैसला

इससे पहले, 20 दिसंबर 2019 को जयपुर बम ब्लास्ट की विशेष अदालत ने सैफुर्रहमान, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी और एक अन्य नाबालिग को फांसी की सजा सुनाई थी, जबकि आरोपी शाहबाज अहमद को बरी कर दिया गया था। इसके बाद एटीएस ने 25 दिसंबर 2019 को जिंदा बम मामले में इन्हीं आरोपियों को जेल से गिरफ्तार किया था। हालांकि, हाईकोर्ट ने 29 मार्च 2023 को विशेष अदालत के फैसले को पलटते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। इसके बाद पीड़ितों की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका (SLP) दायर की गई थी।

जयपुर सीरियल ब्लास्ट 2008: घटनाओं की पूरी टाइमलाइन 

13 मई 2008 – जयपुर में आठ जगह धमाके जयपुर में एक के बाद एक 8 बम धमाके हुए, जिनमें 80 से ज्यादा लोग मारे गए और 200 से ज्यादा घायल हुए। धमाके मुख्य रूप से पुराने जयपुर के बाजारों और पर्यटन स्थलों के पास हुए। 

14 मई 2008 – इंडियन मुजाहिदीन का ईमेल धमाकों के अगले दिन आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने ईमेल भेजकर हमले की जिम्मेदारी ली। 
2008-2012 – जांच और गिरफ्तारियां जांच एजेंसियों ने कई आतंकियों को पकड़ा, लेकिन फिरोज खान और कुछ अन्य संदिग्ध फरार हो गए। 

2022 – निंबाहेड़ा में 12 किलो आरडीएक्स के साथ आतंकी गिरफ्तार निंबाहेड़ा में तीन आतंकियों – जुबैर मोहम्मद, अल्तमस खान और सरफुद्दीन उर्फ सेफुल्ला – को गिरफ्तार किया गया, जो जयपुर में नए धमाकों की साजिश रच रहे थे। 

2025 – फिरोज खान गिरफ्तार 1 अप्रैल 2025 को फिरोज के रतलाम में मौजूद होने की खबर मिली। पुलिस ने तड़के 4:30 बजे दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा