Friday, October 10, 2025
Homeभारतजयपुर: बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ FIR दर्ज, जामा मस्जिद में घुसकर नारेबाजी...

जयपुर: बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ FIR दर्ज, जामा मस्जिद में घुसकर नारेबाजी करने का आरोप

जयपुर: हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य और उनके समर्थकों के खिलाफ मानक चौक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जामा मस्जिद समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि आचार्य और उनके समर्थक रात की नमाज के दौरान मस्जिद में घुसे, मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नारे लगाए और मस्जिद की सीढ़ियों पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए, साथ ही मौजूद लोगों को धमकाया।

जयपुर पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (कानून व्यवस्था) रमेश्वर सिंह ने बताया, “शहर के किलेबंद इलाकों और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिकेट्स तैनात कर दी गई हैं। तीन आरएसी कंपनियां, एक एसटीएफ और दो नियमित कंपनियों को लगाया गया है। सभी अधिकारी फील्ड में हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।”

जौहरी बाजार में भड़का तनाव

शुक्रवार रात, जयपुर के प्रसिद्ध जौहरी बाजार इलाके में तनाव तब बढ़ गया जब बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर भाजपा विधायक आचार्य के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस विधायक अमीन कागजी (किशनपोल) और रफीक खान (आदर्श नगर) भी शामिल थे।

जामा मस्जिद समिति के सचिव जहीर उल्लाह खान ने बताया, “जब हम रात की नमाज अदा कर रहे थे, तब बालमुकुंद आचार्य मस्जिद में घुसे, नारेबाजी की और सीढ़ियों पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए। इसके बाद हमने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और प्राथमिकी दर्ज करवाई।”

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक रफीक खान ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “कल जुमे की नमाज के बाद हम मस्जिद में थे। हम सबने पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए प्रार्थना और श्रद्धांजलि अर्पित की थी। बाद में रात को मस्जिद में हुए घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली। हम हर धार्मिक स्थल की मर्यादा का पालन करते हैं। सवाल उठता है कि कोई व्यक्ति कैसे चप्पल पहनकर मस्जिद में प्रवेश कर सकता है? यह हर धर्म और जाति के लोगों में रोष का कारण बना। ऐसे व्यक्ति को विधायक बने रहने का अधिकार नहीं है। हम कानून और पुलिस पर भरोसा करते हैं और मुख्यमंत्री से जांच कराकर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।”

बालमुकुंद आचार्य ने आरोपों से किया इनकार

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वे केवल बड़ी चौपड़ में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक जनसभा में शामिल हुए थे। आचार्य ने बताया कि इस सभा में हजारों लोग शामिल हुए थे और उन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए थे।

आचार्य ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, “सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर, आज जयपुर की बड़ी चौपड़ पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आयोजित जन आक्रोश सभा में शामिल होकर निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया।”

पहलगाम आतंकी हमला

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरान घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले में 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी, जबकि 17 अन्य घायल हुए थे। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले पीड़ितों से धर्म पूछा, फिर गोलियां चलाईं। हमले के बाद पूरे देश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा