Homeभारतजयपुर धमाका: जिंदा बम केस में चार आतंकियों को उम्रकैद, सीरियल ब्लास्ट...

जयपुर धमाका: जिंदा बम केस में चार आतंकियों को उम्रकैद, सीरियल ब्लास्ट में 71 लोगों की मौत हुई थी

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर को 2008 में सिलसिलेवार धमाकों से दहला देने वाले चार दोषियों को आजीवन जेल में रहने की सजा सुनाई गई है। 12 मिनट के भीतर हुए 8 धमाकों में 71 लोगों की मौत हो गई थी और 185 लोग घायल हुए थे। 17 साल पहले हुए इन बम धमाकों से जुड़े केस में मंगलवार को जयपुर की विशेष अदालत ने सजा सुनाई। हाई कोर्ट ने चारों आरोपियों शाहबाज हुसैन, मोहम्मद सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ और मोहम्मद सफीउर्रहमान को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धारा 13 (गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होना) और धारा 18 (आतंकी साजिश) के तहत दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

हाई कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

चार दिन पहले, गत 4 अप्रैल को सीरियल ब्लास्ट मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने इन चारों आरोपियों को दोषी करार दिया था। मंगलवार को सजा पर बहस के बाद हाई कोर्ट ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सजा पर बहस के दौरान सरकारी वकील और विशेष लोक अभियोजक (पीपी) सागर ने कहा, “आरोपियों ने समाज में भय फैलाने की नीयत से गंभीर अपराध किया है। इन पर कोई रहम नहीं किया जाना चाहिए।”

करीब 17 साल पहले जयपुर में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद चांदपोल बाजार में हनुमान मंदिर के बाहर एक जिंदा बम बरामद किया गया था। यह जिंदा बम 13 मई 2008 को हुए उन सीरियल विस्फोटों का हिस्सा था, जिसमें जयपुर के विभिन्न इलाकों में हुए धमाकों ने 71 लोगों की जान ले ली थी और सैकड़ों को घायल कर दिया था। चांदपोल बाजार में मिला यह बम फटने से पहले ही निष्क्रिय कर दिया गया था।

जयपुर सीरियल ब्लास्ट 2008: घटनाओं की पूरी टाइमलाइन 

13 मई 2008 – जयपुर में आठ जगह धमाके जयपुर में एक के बाद एक 8 बम धमाके हुए, जिनमें 80 से ज्यादा लोग मारे गए और 200 से ज्यादा घायल हुए। धमाके मुख्य रूप से पुराने जयपुर के बाजारों और पर्यटन स्थलों के पास हुए। 

14 मई 2008 – इंडियन मुजाहिदीन का ईमेल धमाकों के अगले दिन आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने ईमेल भेजकर हमले की जिम्मेदारी ली। 
2008-2012 – जांच और गिरफ्तारियां जांच एजेंसियों ने कई आतंकियों को पकड़ा, लेकिन फिरोज खान और कुछ अन्य संदिग्ध फरार हो गए। 

2022 – निंबाहेड़ा में 12 किलो आरडीएक्स के साथ आतंकी गिरफ्तार निंबाहेड़ा में तीन आतंकियों – जुबैर मोहम्मद, अल्तमस खान और सरफुद्दीन उर्फ सेफुल्ला – को गिरफ्तार किया गया, जो जयपुर में नए धमाकों की साजिश रच रहे थे। 

2025 – फिरोज खान गिरफ्तार 1 अप्रैल 2025 को फिरोज के रतलाम में मौजूद होने की खबर मिली। पुलिस ने तड़के 4:30 बजे दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version