Friday, October 10, 2025
Homeभारतजादवपुर विश्वविद्यालय में हंगामा, छात्रों के विरोध प्रदर्शन से तनाव बरकरार

जादवपुर विश्वविद्यालय में हंगामा, छात्रों के विरोध प्रदर्शन से तनाव बरकरार

जादवपुर विश्वविद्यालय हंगामा: कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र परिषद चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया, जिससे परिसर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु घायल हो गए। शनिवार को मंत्री के परिसर में प्रवेश करने के बाद उनकी कार को रोक दिया गया, जिसके बाद हाथापाई शुरू हो गई।

एफआईआर और गिरफ्तारियां, दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप

इस घटना के बाद पुलिस ने पांच अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं और विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र साहेल अली को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से तीन शिकायतें तृणमूल कांग्रेस समर्थित पश्चिम बंगाल कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रोफेसर एसोसिएशन (डब्ल्यूबीसीयूपीए) द्वारा दर्ज कराई गई हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी छात्रों पर मंत्री को परेशान करने और विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

वहीं, दूसरी ओर, छात्रों ने भी मंत्री के वाहन पर जानबूझकर प्रदर्शनकारियों को टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने दावा किया कि इस घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

छात्र संगठनों और तृणमूल कांग्रेस का आमना-सामना

हंगामे के बाद विश्वविद्यालय परिसर के बाहर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बैनर तले छात्रों ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने भी मंत्री के साथ हुई कथित बदसलूकी के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन किया।

रात के समय प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने विश्वविद्यालय परिसर के अंदर स्थित तृणमूल कांग्रेस से जुड़े एक कार्यालय में आग लगाने का आरोप लगाया। वहीं, एसएफआई ने अगले दो दिनों तक प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है। रविवार को वे जादवपुर इलाके में विरोध मार्च निकालेंगे और सोमवार को राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में हड़ताल करेंगे।

इस घटना में मामूली रूप से घायल शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु को एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

 

यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा