Friday, October 10, 2025
HomeभारतJAC Result 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस-कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, ऐसे...

JAC Result 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस-कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें मार्क्स; इस साल कैसा रहा परिणाम

JAC 12th Result 2025: लंबे इंतजार के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। लाखों छात्र जो परीक्षा के बाद से ही अपने प्रदर्शन को लेकर उत्सुक थे, अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन, ऑफलाइन और डिजिलॉकर जैसे कई विकल्पों से आसानी से चेक कर सकते हैं।वेबसाइट पर एक साथ भारी संख्या में छात्रों के लॉगिन करने से कई बार वेबसाइट स्लो या क्रैश भी हो सकती है। ऐसे में छात्रों के लिए डिजिलॉकर और SMS जैसे विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे वे बिना किसी रुकावट के अपना रिजल्ट देख सकें।

इस साल कॉमर्स के छात्रों का पास प्रतिशत 91.2% रहा, जबकि साइंस स्ट्रीम के 79.26% छात्र पास हुए हैं। इस बार झारखंड बोर्ड ने रिजल्ट देखने की प्रक्रिया को काफी आसान और डिजिटल बना दिया है, ताकि हर छात्र तक समय रहते उसकी मेहनत का परिणाम पहुंच सके। 

वेबसाइट पर ऐसे करें रिजल्ट चेक 

JAC 12वीं रिजल्ट 2025 देखने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर जा सकते हैं। 

रिजल्ट चेक करने का तरीका वेबसाइट jacresults.com / jac.jharkhand.gov.in पर जाएं 

होमपेज पर “JAC 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें सबमिट 

स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट लें

ऑफलाइन तरीके से भी मिल सकता है रिजल्ट जो छात्र इंटरनेट की सुविधा नहीं होने या वेबसाइट खुलने में दिक्कत आने के कारण ऑनलाइन रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, वे SMS और स्कूल के जरिए भी रिजल्ट जान सकते हैं।

SMS से रिजल्ट चेक करने का तरीका अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं टाइप करें:

JAC12 रोल नंबर इसे 5676750 पर भेजें कुछ ही देर में आपके नंबर पर रिजल्ट SMS के जरिए आ जाएगा। बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटर की परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की थी। इन परीक्षाओं में साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा