Friday, October 10, 2025
Homeविश्वइटलीः दो पक्षों में विवाद के बाद गोलीबारी, 3 की मौत

इटलीः दो पक्षों में विवाद के बाद गोलीबारी, 3 की मौत

रोम: इटली के सिसिली की राजधानी पलेर्मो में हुई गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। 

यह घटना व्यस्त डुओमो डी मोनरेले स्क्वायर के पास एक पिज़्ज़ेरिया में युवाओं के दो ग्रुप के बीच विवाद के कारण हुई। इसके बाद टकराव गोलीबारी में बदल गया।

हमले में तीन की मौत

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 26 वर्षीय एंड्रिया मिसेली की रविवार को पलेर्मो के सिविको अस्पताल में मौत हो गई, जहां उसकी हालत गंभीर थी। दो अन्य, 23 वर्षीय साल्वाटोर टुर्डो और 26 वर्षीय मास्सिमो पिरोज़ो को गोलीबारी के तुरंत बाद मृत घोषित कर दिया गया।

33 और 16 वर्षीय दो अन्य युवकों को गोली लगने से घाव हो गए। अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में दोनों की हालत गंभीर नहीं है।

शुरुआती जांच के अनुसार, हिंसा दो युवा समूहों के बीच विवाद के बाद भड़की जिसमें से एक स्थानीय था और दूसरा पलेर्मो का। मौखिक विवाद के रूप में शुरू हुआ मामला जल्द ही हाथापाई और फिर गोलीबारी में बदल गया। 

गवाहों ने जांचकर्ताओं को बताया कि स्थानीय बार और रेस्तरां के पास भीड़भाड़ वाले चौक पर कम से कम पंद्रह गोलियां चलाई गईं।

अफरा-तफरी का माहौल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अफरा-तफरी का माहौल था। एएनएसए की रिपोर्ट के अनुसार, पास में मौजूद एक युवती ने बताया, “कुछ ही सेकंड में वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग कारों के पीछे छिपने के लिए भाग रहे थे, कुछ चिल्ला रहे थे, अन्य घायलों की मदद करने की कोशिश कर रहे थे।”

एक अन्य गवाह ने बताया कि “टेबल और बोतलें हवा में उड़ रही थीं, हर जगह चीख-पुकार मची हुई थी, पूरी तरह से अफरा-तफरी मची हुई थी।”

कैराबिनियरी अधिकारियों ने रात भर इलाके की घेराबंदी की और दर्जनों लोगों से पूछताछ की। फोरेंसिक टीमों ने सबूत जुटाने के लिए सुबह से ही काम किया। जांच का नेतृत्व पलेर्मो के अभियोजक कर रहे हैं।

कानून प्रवर्तन अधिकारी पास के सुरक्षा कैमरों से फुटेज की जांच कर रहे हैं। मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दो संदिग्ध जांच के दायरे में हैं, हालांकि रविवार दोपहर तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दोनों कथित तौर पर पलेर्मो के ज़ेन इलाके से हैं, जो अक्सर अंडरवर्ल्ड की घटनाओं से जुड़ा हुआ इलाका है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा