Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूदइजराइली फुटबॉल क्लब के फैंस पर हमला, 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे लगाने...

इजराइली फुटबॉल क्लब के फैंस पर हमला, ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाने को किया मजबूर

एम्स्टर्डम: नीदरलैंड के फुटबॉल क्लब अजाक्स से हार के बाद गुरुवार को मैकाबी तेल अवीव टीम के सैकड़ों प्रशंसकों पर एम्स्टर्डम की सड़कों पर कथित तौर पर हमले की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर इन हमलों के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। कई वीडियो में कुछ हमलावरों को फिलिस्तीनी झंडे ले जाते हुए और ‘फ्री फिलिस्तीन’ चिल्लाते हुए भी देखा जा सकता है।मैकाबी तेल अवीव इजराइली फुटबॉल क्लब है। टीम को अजाक्स से 5-0 से हार का सामना करना पड़ा।

बहरहाल, हमले की घटना के बाद सामने आए कई वीडियो में नजर आता है कि हमला करने वाले मैकाबी तेल अवीव के फैंस को भी ‘फ्री पैलेस्टाइन’ नारा लगाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। वहीं, सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार इजराइली सरकार ने कहा कि वह प्रभावित लोगों को निकालने के लिए विमान भेज रही है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अमेरिका में इजराइली दूतावास ने कहा, ‘आज रात एम्स्टर्डम में फुटबॉल टीम पर घात लगाकर हमला किया गया जब वे अजाक्स के खिलाफ मैच के बाद स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे।’

इजराइल के दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

दूतावास ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया और कहा कि जिन्हें मदद की जरूरत है, वे इन पर फोन कर सकते हैं। दूतावास ने अपने एक्स हैंडल पर हमले का एक वीडियो भी साझा किया है।

इस बीच टाइम्स ऑफ इजराइल ने कई रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा है कि हमले में कई इजराइली घायल हुए हैं। इसमें यह भी कहा गया कि हमलावरों ने कुछ इजराइलियों के पासपोर्ट चुरा लिए।

वहीं, ‘द जेरूसलम पोस्ट’ के अनुसार एक स्पेनिश अखबार ने सोमवार को बताया कि फिलिस्तीन समर्थक एक समूह उस स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहा था जहां फुटबॉल मैच आयोजित हुआ था। इसमें कहा गया है कि समूह ने इजरायली टीम और उसके प्रशंसकों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार को एनएल टाइम्स ने खबर दी कि इन घटनाओं के लिए कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक्स पर एक पोस्ट में यहूदी विरोधी भावना और इजराइल को अवैध घोषित करने के मंसूबे का मुकाबला करने के लिए पूर्व विशेष दूत नोआ टीशबी ने लिखा, ‘हमें एम्स्टर्डम से बेहद परेशान करने वाली फुटेज मिल रही है, जहां इजराइल की फुटबॉल टीम, मैकाबी तेल अवीव, एक फुटबॉल मैच में खेल रही थी। हमास समर्थक नफरत भरी भीड़ एम्स्टर्डम की सड़कों पर यहूदी प्रशंसकों पर हमला कर रही है। उन्हें पीटा जा रहा है, लात मारी जा रही है, दौड़ाया जाता है, नदी में फेंक दिया जा रहा है।’

बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा है?

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार अपने कार्यालय के एक बयान में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिंसा को ‘गंभीर’ बताया। उन्होंने कहा कि वह इजराइल के नागरिकों की सहायता के लिए ‘दो बचाव विमानों को तत्काल जारी करने’ का आदेश दे रहे हैं।

उन्होंने डच अधिकारियों से “दंगाइयों के खिलाफ दृढ़ता से और शीघ्रता से कार्रवाई करने और इजराइली नागरिकों की शांति सुनिश्चित करने” का भी आग्रह किया।

इजराइल के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार रात कहा कि अब तक लगभग तीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बयान में यह नहीं बताया गया कि गिरफ्तारियां कब की गईं या किसे गिरफ्तार किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा