Friday, October 10, 2025
Homeविश्वइजराइल की सेना ने कहा- गाजा क्षेत्र में छह बंधकों के शव...

इजराइल की सेना ने कहा- गाजा क्षेत्र में छह बंधकों के शव बरामद किए

तेल अवीव: इजराइल की सेना ने कहा है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में से छह के शव उसने गाजा पट्टी से बरामद किए हैं। इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के एक बयान में कहा गया है कि सोमवार को खान यूनिस क्षेत्र से यागेव बुचशताब, अलेक्जेंडर डेन्सिग, अवराम मंडर, योराम मेट्ज़्गर, चैम पेरी और ब्रिटिश-इजरायली नादव पोपवेल के शव बरामद किए गए।

इनमें से पांच की मौत की घोषणा इजराइल की ओर से पहले ही कर दी गई थी। हालांकि अवराम मंडर को लेकर माना जा रहा था कि वे जीवित हैं। सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के साथ आईडीएफ द्वारा रात भर चलाए गए रिकवरी ऑपरेशन के बाद इन छह लोगों के शव बरामद किए गए हैं।

पिछले साल 7 अक्टूबर को हुआ था अपहरण

इन सभी को हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमलों के दौरान अगवा कर लिया था। यह क्षेत्र गाजा के साथ लगी इजराइल की सीमा के पास है। एक बयान में बंधक परिवार के फोरम ने कहा था कि इन शवों की बरामदगी ने परिवारों की अनिश्चितता पर विराम लगा दिया है। साथ ही कहा गया कि गाजा से शेष बंधकों की वापसी ‘केवल बातचीत के माध्यम से ही हासिल की जा सकती है।’

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इजराइल ने जून में 51 वर्षीय पोपवेल, चैम पेरी (79) और योराम मेट्ज़्गर (80) की मौत की पुष्टि की थी। आईडीएफ ने कहा था कि खान यूनिस में इजराइल के एक ऑपरेशन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद जुलाई में आईडीएफ ने 35 साल के बुचशताब और 76 साल के डेन्सिग की मौत की भी पुष्टि की थी और कहा कि इसकी जांच की जा रही है।

हमास के पास अभी भी 105 बंधक!

इजराइल के अधिकारियों का अनुमान है कि गाजा में हमास के पास अभी भी 105 बंधक बचे हैं। माना जा रहा है कि इनमें से 71 जीवित हो सकते हैं। चार अन्य बंधक 7 अक्टूबर से पहले ही गाजा में थे, जिनमें से माना जा रहा है कि दो की मौत हो गई होगी।

इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने एक बयान में कहा कि शवों को एक जटिल ऑपरेशन के बाद बरामद किया गया। उन्होंने आगे कहा कि इजराइल ‘हमास को खत्म करने’ पर काम करता रहेगा। इजराइली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने कहा, ‘हम परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं भेजते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हमें सभी बंधकों को वापस लाने के लिए हर संभव तरीके से काम करने से एक पल के लिए भी नहीं रुकना चाहिए।’

दूसरी ओर होस्टेज फैमिलीज़ फोरम ने इजराइल की सरकार से बंधकों को छुड़ाने के लिए समझौते को अंतिम रूप देने के लिए अपनी सभी शक्तियों को लगाने का आह्वान किया है। गौरतलब है कि लंबे समय से अपेक्षित युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए समझौते पर बातचीत जारी है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी इस समय समझौते पर जोर देने के लिए पश्चिम एशिया के दौरे पर हैं।

मिस्र के दौरे पर अमेरिकी विदेश मंत्री

ब्लिंकन मंगलवार को मिस्र पहुंचे जहां वह मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सिसी से मुलाकात करेंगे। इससे पहले सोमवार को ब्लिंकन ने यरूशलेम में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी। ब्लिंकन ने ये भी कहा था कि इजराइल समझौते के लिए एक ‘प्रस्ताव’ पर तैयार हो गया है। नेतन्याहू ने भी चर्चा को ‘सकारात्मक’ बताया था।

दूसरी ओर आईडीएफ ने सोमवार को कहा कि उसने दक्षिणी गाजा में खान यूनिस और केंद्रीय शहर दीर ​​अल-बलाह के बाहरी इलाके में अपने अभियान को बढ़ा दिया है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को पश्चिमी खान यूनिस में एक इंटरनेट डिस्ट्रिब्यूशन फेसिलिटी पर इजरायली हवाई हमले में पांच लोग मारे गए।

एक चिकित्सा सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी को यह भी बताया कि तीन लोग अबसान (Absan) में मारे गए। यह शहर का पूर्वी हिस्सा है। बता दें कि हमास के बंदूकधारियों द्वारा 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर एक अभूतपूर्व हमले के जवाब में इजराइल ने गाजा में सैन्य अभियान शुरू किया था। हमास के 7 अक्टूबर के उस हमले के दौरान लगभग 1,200 इजराइली मारे गए थे और 251 को बंधक बना लिया गया था। वहीं, हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तब से गाजा में इजराइल के हमले में 40,173 से अधिक लोग मारे गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा