Friday, October 10, 2025
Homeभारतइजराइल दूतावास ने 'नोट वर्बल' वाले दावे को बताया फर्जी, कहा- भारत...

इजराइल दूतावास ने ‘नोट वर्बल’ वाले दावे को बताया फर्जी, कहा- भारत से रिश्ते अटूट

नई दिल्ली: भारत में इजराइल के दूतावास ने बुधवार को उस कथित ‘नोट वर्बल’ के दावे को पूरी तरह फर्जी बताया जिसमें एक भारतीय सेना अधिकारी पर जम्मू-कश्मीर में संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान इजराइली रक्षा बल (IDF) की एक महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। दूतावास ने कहा कि इस तरह के निराधार दावे भारत-इजराइल के मजबूत संबंधों को नुकसान पहुंचाने की नाकाम कोशिश हैं।

दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा: “अविश्वसनीय! भारत और इजराइल के रिश्ते इतने मजबूत हैं कि उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए अब फर्जी खबरों का सहारा लिया जा रहा है। यह प्रयास विफल रहेगा।”

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर जिस फर्जी ‘नोट वर्बल’ की कॉपी वायरल हुई, उस पर इजराइल के पूर्व भारत में राजदूत नाओर गिलोन का नाम और हस्ताक्षर थे। इस फर्जी दावे पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इजराइल ने भारत के साथ अपनी एकजुटता दोहराई है। खासकर पहलगाम हमले के बाद। 

नेतन्याहू ने पीएम मोदी से की थी बात

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर गहरी संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने 24 अप्रैल को एक्स पर लिखा: “मैंने आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और कश्मीर में इस्लामी आतंकी हमले के बाद भारत के लोगों के प्रति अपनी और इजराइल की संवेदनाएं व्यक्त कीं।” पोस्ट में आगे लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुख की घड़ी में एकजुटता व्यक्त करने पर मुझे धन्यवाद दिया और दोहराया कि भारत और इजराइल आतंकवाद के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

विदेश मंत्री जयशंकर से हुई चर्चा

पिछले सप्ताह विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में इजराइल के राजदूत रियूवेन अजार से मुलाकात की। इस दौरान सीमा पार आतंकवाद और द्विपक्षीय सहयोग को लेकर चर्चा हुई।
अजार ने सोशल मीडिया पर लिखा: “विदेश मंत्री जयशंकर के साथ उपयोगी और रचनात्मक बातचीत के लिए धन्यवाद। भारत और इजराइल साझेदारी के जरिए साझा चुनौतियों का सामना करने और अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन घाटी (पहलगाम) में अज्ञात आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ इंडस वॉटर ट्रीटी (सिंधु जल संधि) को भी निलंबित कर दिया है।

आईएएनएस इनपुट के साथ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा