Homeविश्वइजराइल ने हवाई हमले में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के कमांडर को मार...

इजराइल ने हवाई हमले में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के कमांडर को मार गिराया

गाजाः इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दावा किया है कि उसने मध्य गाजा पट्टी में हवाई हमला कर फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) के सेंट्रल कैंप ब्रिगेड कमांडर मुहम्मद कटरूई को मार गिराया है।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आईडीएफ ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कटरूई को संयुक्त अभियान में मारा दिया गया। इजराइल की आतंरिक सुरक्षा मामलों की जिम्‍मेदारी संभालने वाली इंटेलिजेंस एजेंसी शिन बेत संग मिलकर आईडीएफ ने यह ऑपरेशन चलाया था।

आईडीएफ ने दावा किया कि कटरूई मध्य गाजा पट्टी से इजराइल की ओर रॉकेट हमले कराने में अहम भूमिका निभाता था और उसने ही इजराइली बलों के खिलाफ विभिन्न हमलों की योजना बनाई थी। बयान में कहा गया है कि वह पीआईजे के भीतर डिप्टी ब्रिगेड कमांडर और खुफिया अधिकारी सहित कई पदों पर था। पीआईजे ने अभी तक इजरायल के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इजराइल ने 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला शुरू कर दिया है, जब हमास ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इजराइली हमलों में मृतकों (फिलिस्तीनी ) की संख्या 40,691 तक पहुंच गई है।

इजराइली सेना को गाजा में कई शव मिले, बंधकों के होने की आशंका: रिपोर्ट

इस बीच इजराइल की सेना ने चल रहे युद्ध अभियानों के दौरान गाजा में कई शव बरामद किए हैं। शवों को निकालने और उनकी पहचान की जा रही है। माना जा रहा है कि ये शव अपहृत इजराइली बंधकों के हैं, हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, आईडीएफ ने कहा है कि सेना शवों को निकालने तथा उनकी पहचान करने की प्रक्रिया को अंजाम दे रही है, जो कई घंटों तक चलेगी। यह खोज सेना द्वारा दक्षिणी गाजा में एक भूमिगत सुरंग से 52 वर्षीय इजराइली बंधक कायद फरहान अलकादी को छुड़ाए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।

आईएएनएस इनपुट के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version