Friday, October 10, 2025
Homeविश्वपहले चेतावनी फिर दर्जनों एयर स्ट्राइक! दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह पर इजराइल...

पहले चेतावनी फिर दर्जनों एयर स्ट्राइक! दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह पर इजराइल की कार्रवाई

यरुशलम: इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के संभावित ठिकानों पर कई एयर स्ट्राइक किए हैं। इससे पहले इलाके में लोगों के मोबाइल पर मैसेज के जरिए उन्हें इसे खाली करने की चेतावनी दी गई। इजराइल की ओर से फोन पर भेजे गए मैसेज में लोगों से उन इलाकों को खाली करने को कहा गया जिसके आसपास हिज्बुल्लाह के सदस्य रहते हैं या इमारतों आदि में अपने हथियार छुपा रखे हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार गाजा में जंग शुरू होने के बाद संभवत: इजराइल ने पहली बार लेबनान में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया है।

हमले से पहले आईडीएफ की चेतावनी

इजराइल के सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने भी सोमवार को दक्षिणी लेबनान के निवासियों को चेतावनी दी कि वे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर होने वाले इजराइली हमले से पहले तुरंत अपना घर छोड़ दें। हगारी ने चेतावनी दी कि ‘जल्द ही’ बड़े पैमाने पर हवाई हमले शुरू होंगे। पूरे लेबनान में घरों और अन्य इमारतों में स्थित हिजबुल्लाह की संपत्तियों को निशाना बनाया जाएगा।

इजराइल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा, ‘हम लेबनान के उन गांवों के नागरिकों को सलाह देते हैं जो ऐसी इमारतों और क्षेत्रों के करीब स्थित हैं, जिनका इस्तेमाल हिजबुल्लाह अपने सैन्य उद्देश्यों के लिए करता है। वे अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत खतरे से दूर चले जाएं।’

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार हगारी ने कहा कि इजराइल की सेना को पता चला है कि हिजबुल्लाह इजराइल पर हमले करने की तैयारी कर रहा है। इन चेतावनी से पहले इजराइल ने दक्षिणी लेबनान और बेका घाटी में कई हवाई हमले भी किए। सेना ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकू विमान ‘हिजबुल्लाह से संबंधित आतंकी ठिकानों पर हमले कर रहे हैं।’

हिज्बुल्लाह भी कर रहा पलटवार

हिजबुल्लाह की तरफ से भी पलटवार किया गया है। अपने एक हमले में हिजबुल्लाह ने रविवार तड़के उत्तरी इजरायल में रमत डेविड एयरबेस को सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों से निशाना बनाया। पिछले सप्ताह की शुरुआत में लेबनान में संचार उपकरणों में हुए विस्फोटों के बाद इजरायल-लेबनान सीमा पर तनाव तेजी से बढ़ गया। दो दिन तक हुए इन धमाकों में 37 लोग मारे गए और 2,931 घायल हो गए थे।

ये घटनाक्रम इजराइल-लेबनान सीमा पर चल रहे संघर्ष के नवीनतम विस्तार को दर्शाते हैं। हिज्बुल्लाह के साथ इजराइल की ताजा संघर्ष की कड़ी की शुरुआत संघर्ष 8 अक्टूबर, 2023 को हुई थी। हिजबुल्लाह ने तब हमास के साथ एकजुटता दिखाते हुए इजराइल पर रॉकेट दागे थे। इसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दक्षिण-पूर्वी लेबनान में भी हवाई हमले किए थे। इससे एक दिन पहले 7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजराइली क्षेत्र में बड़ा आतंकी हमला किया था, जिसमें करीब 1200 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 251 लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था।

इसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और गाजा पट्टी में सैन्य ऑपरेशन शुरू किया। इजराइली हमलों में गाजा में बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है। गाजा में इजराइल का मिलिट्री ऑपरेशन अब भी जारी है।

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा